|
गत 28 जनवरी को राजस्थान में झाड़ोल के मादड़ी ग्राम में वनयोगी बालासाहब देशपाण्डे की जन्मशती के अवसर पर वनवासी सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें लगभग 7000 वनवासी बन्धुओं ने भाग लिया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री सुहासराव ने कहा कि देश व समाज के लिए वनवासी वीरों ने बहुत त्याग किया व बलिदान दिया है। जो अपने लिए नहीं, अपितु समाज के लिए जीते हैं, ऐसे व्यक्ति महापुरुष कहलाते हैं। ऐसे ही महापुरुष थे बालासाहब देशपाण्ड,े जिन्होंने वनवासी समाज के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया।
उन्होंने कहा कि वनवासी सीधे और भोले होते हैं। यही कारण है कि विधर्मी उन्हें प्रलोभनों में डालकर मतान्तरित होने पर मजबूर कर देते हैं।
सम्मेलन में आशीर्वाद देते हुए बेणेश्वर धाम के गादीपति पू़ अच्युतानन्दजी महाराज ने कहा हिन्दू धर्म विश्व का सर्वश्रेष्ठ धर्म है। सभा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें वनवासी बालाएं परम्परागत वेशभूषा में शामिल हुईं। यात्रा में वनवासी युवक वाद्य यंत्रों के साथ गाते-बजाते चल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की मादड़ी ठिकाने के राव पृथ्वी भूपेन्द्रपाल सिंह चौहान ने और मुख्य अतिथि थे गुमानीलाल लोढ़ा एवं विशिष्ट अतिथि थे श्री केसरसिंह नाहर।
क्षेत्र में चलने वाले आश्रम छात्रावास, विद्यालय व संस्कार केन्द्रों के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सम्मेलन में प्रखण्ड की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। सभा में श्री भगवान सहाय, श्री नक्षत्रलाल नागौरी, कर्नल डी़पी़सिंह तथा नगर अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहे। प्रतिनिधि
वनवासी कल्याण आश्रम को पर्यावरण मित्र पुरस्कार
31 जनवरी 2014 को बोकारो की प्रतिष्ठित संस्था ह्यस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानह्ण ने वनवासी कल्याण आश्रम,झारखण्ड को पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया। आश्रम के अध्यक्ष श्री जेठा नाग और क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश कामत ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। ह्यस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानह्णकी स्थापना 1987 में धन्वन्तरी जयंती के दिन श्री गौरीशंकर ओझा ने किया था। श्री ओझा के निधन होने पर उनके पुत्र श्री शशिभूषण ओझा (मुकुल), अपने पिता की स्मृति में 31 जनवरी 2008 से लगातार पर्यावरण के क्षेत्र में ह्यस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण मित्र पुरस्कार समारोहह्ण का आयोजन करते आ रहे हैं। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण मित्र पुरस्कार हेतु ऐसे संस्थानों का चयन किया जाता है, जो जिला एवं प्रांत में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करते हों। जमशेदपुर के पूर्व विधायक श्री सरयू राय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। झारखण्ड राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, खबर मंत्र के सम्पादक श्री पंकज जैन, संस्थान के अध्यक्ष श्री संजय चौबे, वनवासी कल्याण केन्द्र के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जेठा नाग आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक वनयोगी बालासाहब देशपाण्डे क े जन्मशती वर्ष में संस्था द्वारा देश भर में वृक्ष लगाओ अभियान- जुलाई-अगस्त 2013 में चलाया गया। जिसके तहत झारखण्ड में लगभग 2़50 लाख फलदार एवं अन्य पौधे लगाए गए । बोकारो जिले में सबसे अधिक 56 हजार पौधे लगाए गए। प्रतिनिधि
वनवासी कल्याण केन्द्र को चल चिकित्सा वाहन भेंट
गत दिनों लोहरदगा के सांसद श्री सुदर्शन भगत ने स्थानीय वनवासी कल्याण केन्द्र को एक चल चिकित्सा वाहन प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र परिसर में सांसद निधि कोष से पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इस कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख श्री प्रकाश कामत, जिला संघचालक श्री सच्चिदानन्द अग्रवाल, श्री युगल किशोर पोद्दार और स्थानीय समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वनवासी कल्याण केन्द्र की स्थापना 1969 में चिकित्सा कार्य से हुई थी। तब से लेकर आज तक मरीजों की सेवा की जा रही है। वर्तमान में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण भंसाली ट्रस्ट,मुम्बई द्वारा प्रदत्त जांच की मशीन एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधा ह्यबिरसा नेत्रालयह्ण लोहरदगा में उपलब्ध है। अस्पताल के द्वारा प्रत्येक माह नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है एवं मोतियाबिन्द के मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है। मरीजों को मुफ्त भोजन, ऑपरेशन, चश्मा एवं दवा दी जाती है। प्रतिनिधि
हर्षोल्लास के साथ मनाया वसंतोत्सव
गत 4 जनवरी को देहरादून के श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में वसन्तोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता सुभाष मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस शुभ अवसर पर यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने आहुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री भानु प्रकाश ने कहा कि आज वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस है। हमें उनके आदर्शों का पालन करना चहिए। श्री विनोद उनियाल वर्णी, जैन इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शान्ति बहुगुणा, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे। वि.सं.के., देहरादून
टिप्पणियाँ