|
1. हाल चाल यदि पूछो उस से, नहीं करेगा बात,
सीधा सादा लगता है, पर पेट में रखता दांत।
2. गोलू हूं, पर गेंद नहीं, लाल हूं, पर सेब नहीं,
जो भी मुझ को हैं अपनाते, मेरी गंध सदा फैलाते।
3. तीन हाथ और पेट है गोल,सर्रसर्र करते मेरे बाल
गरमी में मैं आता काम, मुझे बिन नहीं होता आराम।
4. दो अक्षर का मेरा नाम, सभी के शरीर में रहता हूं,
कोई मुझे पागल कहे, फिर भी मेरा बड़ा है नाम।
5. बेशक न हो हाथ मे हाथ,पर जीता है वो आप के साथ, बताओ क्या
उत्तर:- 1. अनार 2. प्याज 3. पंखा 4. दिल, 5 परछाई
टिप्पणियाँ