|
गो कथामृत महोत्सव में गो भक्तों से श्री ओझा ने कहा कि आज हमारी गो माता बड़े संकट में हैं। प्रतिदिन लाखों गायों की हत्या कर दी जाती है और हम सभी जानकर अनजान बने रहते हैं। लेकिन हम सभी को अब से यह संकल्प लेना है कि घर में एक गाय का पालन अवश्य ही करेंगे, जिससे हमारी गायों की रक्षा भी होगी और हमें शुद्घ दूध,दही,घी एवं कई प्रकार के फायदे भी होंगे। उन्होंने कहा कि गोपालन और गोरक्षा से ही देश का उत्थान होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गोसेवा प्रमुख श्री शंकर लाल,गुजरात प्रान्त के संघचालक डॉ जयंती भाई, प्रान्त प्रचारक श्री चिन्तन भाई उपाध्याय सहित देश भर से आए गो सेवक व गो भक्तों ने गो कथामृत महोत्सव का रसपान किया। इस महोत्सव का आयोजन गो सेवा और गोचर विकास बोर्ड ने किया था, जिसके अध्यक्ष हैं डा. वल्लभ भाई कथूरिया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ