|
देश भर के जिला केंद्रों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन
पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रधानमंत्री की कोयला घोटाले में संलिप्तता के विरोध में देश भर के सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व भ्रष्ट केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई स्थानों पर पुतलों का दहन किया गया। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख द्वारा कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री की संलिप्तता को उजागर किया गया है, जिससे प्रधानमंत्री एवं भ्रष्ट केंद्र सरकार का चेहरा सामने आया है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री का यह कहना कि वह सीबीआई जांच को तैयार है, अत्यंत हास्यास्पद लगता है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सीबीआई देश के प्रधानमंत्री के सीधे नियंत्रण में है और सरकार जो बताती है वह वही करती है। इसके चलते इस मामले में निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ