|
आज जिस प्रकार से आम जनमानस के द्वारा विदेशी वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है, वह बहुत ही चिन्ता का विषय है। हम लोगों को विदेशी कंपनियों द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रयोग बंद कर स्वदेशी निर्मित चीजों का प्रयोग प्रारम्भ करना चाहिए यह बात आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती (25 सितम्बर) से चल रहे स्वदेशी जागरण सप्ताह के समापन पर मुख्य अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामचरण मेहता ने कही।
उन्होंने कहा कि गांधी जी का मानना था कि देश स्वदेशी के भाव से ही आत्मनिर्भर एवं बलवान बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार शर्मा ने की । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वदेशी का संकल्प लेकर विदेशी वस्तुओं की होली जलाई। साथ ही स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह के प्रान्तीय सह संयोजक जटा शंकर शर्मा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख दिनेश भार्गव ने देव पुत्र स्वामी विवेकानन्द चित्र तथा विशेषांक व स्वदेशी जनजागरण पत्रक का विमोचन किया। समिति अध्यक्ष घनश्याम दास गगरानी तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ने बताया कि 1500 स्वामी विकेकानन्दजी की लघु जीवनी और 3000 जागरण पत्रक समिति द्वारा नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्वदेशी जागरण सप्ताह के तहत सम्पन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
टिप्पणियाँ