|
उल्लेखनीय है कि विश्व धर्म संसद परिषद की कार्यकारी निदेशक मैरी नेल्सन ने 27-28 सितम्बर को हुए ह्यवर्ल्ड विदाउट बार्डर्सह्ण कार्यक्रम से भी कदम पीछे खींच लिए थे, क्योंकि ह्यउसमें प्रमुख वक्ता डा़ सुब्रह्मण्यम स्वामी थे और स्वामी भी भाजपा के नेता हैं।ह्ण विहिप, अमरीका के उत्सव चक्रवर्ती ने धर्म संसद परिषद के इस कदम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निर्णय बिना उचित जांच-परख के उन कुछ तत्वों के दबाव में लिया गया जो इस्लामी मुद्दों पैरोकार हैं। इन तत्वों में से एक हैं डा़ मोहम्मद अहमदुल्लाह सिद्दिकी जो ह्यसिमीह्ण में जिहादी सोच को सींचने वाले माने जाते हैं।
टिप्पणियाँ