|
केन्या में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सरसंघचालक की श्रद्धाञ्जलि
पिछले दिनों केन्या में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने श्रृद्धाजंलि दी। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। भविष्य की हर चुनौती का सामना सभी मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में नैरोबी के लोगों ने, वहां की सरकार ने और हमारे कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखते हुए हिम्मत से विषम परिस्थिति का सामना किया। विश्व विभाग के संयोजक सोमित्र गोखले ने भी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री गोखले ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। हिंदू स्वयंसेवक संघ, न्यूजीलैण्ड ने भी उस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहन दुख व्यक्त किया। नैरोबी के स्वयंसेवकों को भेजे पत्र में लिखा कि इस हमले में हमारे कुछ स्वयंसेवकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। भगवान पीडि़त परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। हिंदू स्वयंसेवक संघ, आस्ट्रेलिया ने भी नैरोबी के स्वयंसेवकों को पत्र लिखकर आतंकी हमले पर गहन शोक व्यक्ति किया है। हिन्दू स्वयंसेवक संघ, आस्ट्रेलिया ने लिखा कि जिहाद के नाम पर आतंकियों ने नैरोबी में गैर मुस्लिमों के प्रति जिस प्रकार की बर्बरता दिखायी उसकी जितनी निन्दा की जाए, कम है। इस दुख की घड़ी में हिंदू स्वयंसेवक संघ, आस्ट्रेलिया हमले का शिकार हुए स्वयंसेवकों के शोक-संतप्त परिजनों के साथ है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ