|
एक बार फिर दहशतगर्दो के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया गया। कश्मीर विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर को विज्ञान में डाक्टरेट की उपाधि प्रदान करने के लिए विशेष दीक्षांत समारोह आयोंजित किया गया था। जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति राज्यपाल एनएन वोहरा भी उपस्थित थे। समारोह प्रारम्भ में राष्ट्रगान को गाने के लिए जब सभी लोग खड़ें हुऐ तो विश्वविद्यालय के छात्र अपनी ही सीट पर बैठे रहें और आधे से अधिक छात्र तो राष्ट्रगान प्रारम्भ होने से पहले ही स्थान छोड़ कर बाहर चले गए।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा आए दिन राष्ट्रगान का अपमान होता है। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इन छात्रों पर कोई कार्यवाई नही होती हैं। जिससे इन दहशतगर्त छात्रों के देश विरोधी कारनामे जारी रहते है।
टिप्पणियाँ