|
समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष कमल शर्मा ने युवा शक्ति को रचनात्मक कायोंर् में लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अपील की कि युवा जिस भी क्षेत्र में जाएं राष्ट्र निर्माण के ध्येय को सामने रख कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। अध्यापन कार्य करें तो राष्ट्र निर्माण समझ कर, व्यापार करें तो राष्ट्र की सेवा समझ कर, लेखन कार्य करें तो कलम के माध्यम से भारत माता की सेवा करने के उद्देश्य से। जिस दिन हर भारतीय इस ध्येय को जीवन में उतार लेगा उस दिन हमें पुन: विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर भगत सिंह व स्वामी जी के जीवन से संबंधित प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया और कला के विभिन्न माध्यमों के जरिए उनके जीवन प्रसंगों को उभारा गया। इस अवसर पर समारोह समिति के संयोजक सीएस तलवाड़, संघ के प्रांत कार्यवाह मुनीश्वर लाल, सह-प्रांत प्रचारक सतीश कुमार, कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, सांसद शेर सिंघ घुबाया, पीटीयू के कुलपति डा़ रजनीश अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। राकेश सैन
टिप्पणियाँ