|
गत 22 सितंबर को पानीपत में पाञ्चजन्य का पाठक सम्मेलन का आयोजित किया गया। सनातन धर्म विद्या मंदिर कॉलेज में हुए सम्मेलन में पाञ्जन्य और आर्गेनाइजर की विषय वस्तु लेखों व स्तंभों आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक शिवकुमार विवेक व समाज हित के विविध कार्यों में अग्रणी रहने वाले रमेश जी नागरू को अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया गया। पहले सत्र में दोनों साप्ताहिक पत्रों के वितरण व विज्ञापन प्रतिनिधियों के साथ संपादकों का परिचय हुआ। प्रतिनिधियों के साथ प्रसार विभाग के बंधुओं रविंद्र शर्मा व उपेंद्र सिंह की विस्तृत चर्चा हुई। दूसरे सत्र में भविष्य की रणनीतियों को लेकर भारत प्रकाशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय कुमार और महाप्रबंधक जितेंद्र मेहता ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का अंतिम सत्र शाम को था जिसमें जिले भर से आए करीब 200 पाठकों ने पाञ्चजन्य साप्ताहिक पत्र के संपादक हितेश शंकर, आर्गेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर से बातचीत की। इस दौरान पाठकों ने समाचार पत्र और उसमें आने वाले विभिन्न स्तंभों को लेकर विस्तृत चर्चा की और अपने विचार रखे।
टिप्पणियाँ