|
केन्द्र सरकार को साीधी चुनौती देने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ हर तरह की जांच शुरू करवाने में प्रमोद कृष्णन की अहम भूमिका रही है। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र तथा नेपाली नागरिकता की जांच प्रमोद कृष्णन की शिकायत पर ही सीबीआई ने शुरू की थी। इन्हीं की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय (इंडी) ने बाबा रामदेव के ट्रस्ट और कम्पनियों की जांच शुरू की। और तो और बाबा रामदेव के गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी की बंद जांच को खुलवाकर सीबीआई जांच शुरू कराई गई। आज आचार्य प्रमोद कृष्णन कहलाने वाले कुछ समय पूर्व तक प्रमोद त्यागी के नाम से जाने जाते थे। ये पहले युवा कांग्रेस के पदाधिकारी तथा संभल से कांग्रेसी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। इन्होंने खुद स्वीकारा है कि भावेश पटेल हमारे आश्रम में महीनों रह चुका है तथा कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का हमारे आश्रम में आना-आना लगा रहता है।
टिप्पणियाँ