|
माकपा तत्वों पर संदेह, केरल में तीखा आक्रोश
गत 4 सितम्बर को तिरुअनन्तपुरम के थम्बालम इलाके में रा.स्व.संघ के स्वयंसेवक वीनूमोन की निर्मम हत्या कर दी गयी। पुलिस ने हत्या के बाद लोगों से पूछताछ की और हत्यारों की पहचान कर ली। उसने जांच तो शुरू की है पर अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है।घटनाक्रम के अनुसार, थम्बालम के कामराज नगर का रहने वाला वीनूमोन 3 सितम्बर देर रात करीब 2 बजे अपने साथियों के साथ ट्रक में रेत भर रहा था। इस बीच उसे किसी का फोन आया और वह फोन सुनने के बाद अपने साथी रेजी के साथ थम्बालम की तरफ भागा। लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में 4 लोग तेज धार वाले हथियार लेकर उसी का इन्तजार कर रहे थे। मौका पाते ही उन्होंने वीनू पर हमला बोल दिया, रेजी वहां से बच निकलने में कामयाब रहा। वीनू के शरीर पर 26 घाव थे, गर्दन पर गहरे जख्म थे। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। वीनू स्वयंसेवक के नाते काफी लोकप्रिय था, इसलिए उसकी हत्या के बाद से इलाके में तीखा आक्रोश व्याप्त है।पुलिस को 'पूदन बीनू' के गुट पर संदेह है। पूदन माकपा का कार्यकर्ता है और पिछले कई साल से वीनू से नफरत करता आ रहा था। वह मौके की तलाश में ही था। इलाके के पुलिस अधिकारी जयचन्द्रन ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की पहचान करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। लोगों को उम्मीद है जल्दी ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ