|
उत्तर प्रदेश में तमाम कल्याणकारी योजनाओं की मद में मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा लोगों को बांटे गए कई चैक भुनाए ही नहीं जा सके। ये ज्यादातर चैक कन्या विद्याधन योजना और बाढ़ राहत योजना के तहत बांटे गए थे। अब चैक पाने वाले लोग सरकारी दफ्तरों में चैक लिए लिए भटक रहे हैं और सरकारी बाबू बगलें झांक रहे हैं।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कई योजनाएं घोषित की थीं जिनमें 12वीं पास लड़की को 30,000 हजार रु़ दिए जाने थे। इस साल 12वीं के नतीजे आते ही अखिलेश ने कई चैक बांट दिए। गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर जिलों में बांटे गए चैक पैसे दिलाने में नाकाम रहे। पर आज स्कूल से लेकर बैंक तक के चक्कर लगाने के सिवाय उन लाभार्थिंयों के पास कोई और रास्ता नहीं है। इसी तरह 160 बाढ़ पीढ़ितों को बांटे गए एक हजार रु. के चैक भी भुन नहीं पाए हैं क्योंकि बैंकों के पास ‘फंड’ ही नहीं हैं।
टिप्पणियाँ