|
इंदौर में लघु उद्योग भारती के सम्मेलन में सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने कहा
गत 25 अगस्त को इन्दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना की। श्री भागवत यहां लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से रुपया तेजी से टूट रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के अनेक देश इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। किन्तु यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि हम अपनी समस्याओं का मुकाबला किस प्रकार करते हैं? केवल पश्चिम की नकल से हमारी अर्थव्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है। हमें अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए भारत के मूलतत्व को जानना होगा। दुर्भाग्य से नीति निर्धारकों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। श्री भागवत ने यह भी कहा कि मंदी के दौर में देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका है। इसलिए लघु उद्योगों को बचाना आवश्यक है। श्री भागवत ने खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की भी आलोचना की। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अनेक पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता और शहर के गणमान्यजन भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ