|
रुपये की ऐसी दुर्गति तो आज तक नहीं हुई। 65 रुपये के बराबर हो गया एक डॉलर सेंसेक्स की कमर टूट गई है और आम आदमी सोच रहा है उसका क्या होगा। देश की अर्थव्यवस्था का जो हाल हुआ है उससे तो यही लगता है कि उसका कुछ नहीं हो सकता़, क्योंकि होगा तो तब जब कोई करना चाहेगा। बहरहाल सरकार चुनाव के इंतजार के अलावा कुछ नहीं कर रही है।
1 डॉलर का दाम क्या जानें मनमोहन बाबू
1947 – 1 रुपया
1970 – 7.़5 रुपया
1980 – 7.9 रुपया
1990 – 17.9 रुपया
1991 – 24़.5 रुपया
1996 – 35़.5 रुपया
1999 – 42 रुपया
2004 – 44 रुपया
2013 – 65 रुपया
टिप्पणियाँ