|
100 करोड़ में मिलती है राज्यसभा की कुर्सी
कांग्रेस नेता का आरोप
कांग्रेस के पूर्व महासचिव और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों यह खुलासा करके सबको चौंका दिया कि 100 करोड़ में राज्यसभा की सीट बिकती है। बीरेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली और आरोप लगाए कि कुर्सी काबिलियत से नहीं बल्कि दान से मिलती है। बीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि उनका रेलमंत्री बनना लगभग तय था, लेकिन आखिरी मौके पर उनका पत्ता साफ हो गया। कांग्रेस के पूर्व महासचिव के इस दर्द ने मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल को बाजार में बिकने वाले उत्पाद जैसा बना दिया। लेकिन जैसा कि हमेशा होता आया है, मामला गर्माते ही बीरेन्द्र सिंह अपनी बात से पलट गए। अपने बयान पर सफाई देते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा कि 'मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने कहा था कि अब राज्यसभा और लोकसभा में सिर्फ करोड़पति पहुंच रहे हैं। गरीबों की फिक्र करने वाले कोई नहीं हैं।' बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सिर्फ करोड़पतियों को राज्यसभा की सीट न मिले। द प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ