|
श्रावण मास पर विशेष
इन दिनों श्रावण का महीना चल रहा है। इस महीने में शिवभक्त शिव की पूजा-अर्चना में लगे हैं। इस महीने में भारत और नेपाल में कई स्थानों पर विशेष आयोजन होते हैं। चारों तरफ गेरुए वस्त्र में शिवभक्तों की चहल-पहल रहती है।
'शिव' का अर्थ है कल्याण स्वरूप 'ब्रह्म' और लिंग' का अर्थ है 'चिह्न' यानी पहचानने का 'साधन'। इसका अर्थ हुआ कि जिस आकृति की पूजा करने में मंगलमय कल्याणस्वरूप शिव की प्राप्ति हो, वह 'शिवलिंग' है, जो तेज:पुंज मूतिर् है, अग्निरूप है, जो ज्योतियों की भी परम प्रकाशक ज्योति है।
अग्नि घास-फूस को जलाकर भस्म कर देती है। इसी तरह 'शिवलिंग' रूप अग्नि भी शिवपूजन करने वाले भक्तों के राग-द्वेष शोक-मोह-काम-क्रोध आदि अशुभ कर्मों को भस्मसात् करके मुक्ति प्रदान करता है।
शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। शास्त्र में अग्नि को 'ज्योति' कहा गया है। वह शुद्ध है, ब्रह्म का बोधक है इसे वेदों में अग्रणीश्वर कहा गया है। स्वयं प्रकाश अज्ञानान्धकार से परे सत्य, ज्ञान, आनंद-स्वरूप, अद्वितीय चैतन्य ब्रह्म का नाम ही 'ज्योतिर्लिंग' शिव है। इसका भक्ति पूर्वक श्रद्धा से पूजन करने से मुक्ति मिलती है। 'ज्योतिर्लिंग' भगवान शिव की उपासना प्रत्येक मनुष्य को करनी चाहिए। शिवलिंग का पूजन करने से सब देव-देवियों का पूजन सम्पन्न हो जाता है, यह समस्तोपासना है। शिवपुराण में लिखा है कि – लिंग के मूल में ब्रह्मा जी, मध्य में त्रिलोकीनाथ विष्णुजी और ऊपरी भाग में 'प्रणव' नाम वाले भगवान सदाशिव स्थित हैं।
द्वादश ज्योतिर्लिंग
भगवान शिव जहां-जहां प्रकट हुए वहां स्थापित शिवलिंगों की पूजा ज्योतिर्लिंग के रूप में होती है। देश में बारह ज्योतिर्लिंग हैं। गुजरात के दारूकावन में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग है। मध्य प्रदेश में उज्जैन में श्री महाकालेश्वर और मालवा क्षेत्र में नर्मदा नदी के बीच श्री ओंकारेश्वर शिवलिंग है। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में श्री मल्लिकार्जुन, तमिलनाडु में श्रीरामेश्वरम में श्रीरामलिंगेश्वर ज्योतिर्लिंग है। महाराष्ट्र के नासिक में श्री त्र्यम्बकेश्वर, औरंगाबाद जिले के बेरूल में श्री घृष्णेश्वर और सहयाद्रि पर्वत पर भीमाशंकर शिवलिंग है। झारखंड के देवघर में श्री वैद्यनाथ और उत्तर प्रदेश में काशी में विश्वनाथ दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। उत्तराखण्ड में केदारनाथ की गणना भी ज्योतिर्लिंगों में होती है।
टिप्पणियाँ