हिन्दू मुन्नानी के प्रदेश सचिव की वेल्लोर में निर्मम हत्या
|
विरोध में सड़कों पर उतरा जनसैलाब
हिन्दूमुन्नानी, तमिलनाडुकेप्रदेशसचिवश्रीएसवैलियप्पनकीगत 1 जुलाईकोअज्ञातहमलावरोंद्वाराकीगईहत्यासेतमिलनाडुकाहिन्दूसमाजआक्रोशितहै।हत्याकेविरोधमें 2 जुलाईकोहिन्दूमुन्नानीनेतमिलनाडुबंदकाआह्वानकियाजिसकाराज्यकेहिन्दूसमाजनेभरपूरसमर्थनकिया।हत्याकेविरोधमेंहिन्दूसंगठनोंनेजगह–जगहविरोधप्रदर्शनकरहत्यारोंकोजल्दपकड़नेकीमांगकी।
हिन्दू मुन्नानी के प्रदेश सचिव श्री एस वैलियप्पन की गत 1 जुलाई की शाम अज्ञात हमलावरों ने उस समय हत्या कर दी जब वे अपने दुपहिया वाहन से रामकृष्ण मठ जा रहे थे। मुत्थु मंडपम के नजदीक पलवर नदी के किनारे उनके सिर पर पीछे से अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। घायल अवस्था में ही श्री वैलियप्पन जान बचाने के लिए वाहन छोड़कर सूखी पलवर नदी की ओर भागे। लेकिन हमलावरों ने उन्हें पीछा करके पकड़ लिया और उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। इसके बाद हमलावर श्री वैलियप्पन के सिर पर तब तक वार करते रहे जब तक कि उनकी मृत्यु नहीं हो गई। हत्या करने के बाद हमलावर घटना स्थल से भाग निकले।
श्री वैलियप्पन की हत्या की सूचना मिलते ही हिन्दू मुन्नानी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों न्यू कटपडी पुल को बंद किए रखा। हत्या के विरोध में हिन्दू मुन्नानी ने 2 जुलाई को तमिलनाडु बंद का आह्वान किया था जिसका हिन्दू समाज ने पूरा समर्थन किया। दुकान, बाजार आदि में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान दिखा तो सिर्फ हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन। इनमें हजारों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान 15 स्थानों से करीब एक हजार लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। हिन्दू मुन्नानी के संस्थापक श्री रामगोपालन एवं रा.स्व.संघ, उत्तर तमिलनाडु के प्रांत संघचालक श्री आर वी मरिमुथु ने हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से मामले में विशेष ध्यान देने की अपील की है। हत्या की जांच में जुटी पुलिस को श्री वैलियप्पन की मोटरसाइकिल से 5 जिंदा पाइप बम मिले हैं लेकिन हमलावरों की उसे कोई खबर नहीं है। परन्तु पुलिस हमले को सुनियोजित जरूर बता रही है।
श्री वैलियप्पन के अंतिम दर्शन हेतु उनका शव वेल्लोर में रखा गया। यहां करीब 5 हजार हिन्दुओं ने उन्हें पुष्पाञ्जलि अर्पित की। इनमें रा.स्व.संघ, उत्तर तमिलनाडु के प्रांत प्रचारक श्री भक्तवत्सल, प्रांत सह कार्यवाह श्री संबामूर्ति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राधाकृष्णन, हिन्दू मुन्नानी के संस्थापक श्री रामगोपालन सहित हिन्दू संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री वैलियप्पन का अंतिम संस्कार गत 3 जुलाई को चेन्नई से 400 किलोमीटर दूर उनके जन्मस्थान संकरनकोविल में हुआ। वेल्लोर से निकली शवयात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों हिन्दुओं ने शव वाहन पर पुष्पवर्षा कर नमन किया। 45 वर्षीय श्री वैलियप्पन पिछले 20 साल से हिन्दू मुन्नानी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे। श्री वैलियप्पन की हत्या से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता श्री अरविंद रेड्डी की भी इसी प्रकार हत्या की गई थी। हिन्दू मुन्नानी के कार्यकर्ता आनंद, नागरकोइल (तमिलनाडु) के भाजपा कार्यकर्ता एम आर गांधी, कन्नूर (केरल) के श्री हरि पर भी घातक हमले किए गए।
टिप्पणियाँ