|
हिन्दू भाव-धारा में पगे इंडोनेशिया ने अभी हाल में अमरीका को देवी सरस्वती की एक विशाल प्रतिमा भेंट की है। 16 फुट ऊंची यह प्रतिमा वाशिंगटन में व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर भारतीय दूतावास के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास स्थापित की गई है। अपने वाहन हंस पर विराजीं देवी सरस्वती की इस बड़ी मनोहारी प्रतिमा का अभी औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है, लेकिन यह शहर के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
अमरीकी संसद में गूंजा 'ँ़'
4 जून को अमरीकी संसद के सत्र की शुरुआत वेद मंत्रों की पवित्र ध्वनि से हुई। हाउस ऑफ रीप्रेजेंटेटिव्स में बोधिनाथ वेयलन स्वामी ने सत्र से पहले सदन के शांत वातावरण में हिन्दू प्रार्थना गाकर माहौल में स्निग्धता भर दी। वहां उपस्थित अमरीकी सांसद मंत्रों की गूंज से एक अनूठा अहसास कर रहे थे। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन (एच.ऐ.एफ.) की मेहनत का फल था, जो उस दिन एचऐएफ का कैपिटॉल डे मना रहे थे। इस मौके पर 60 हिन्दू प्रतिनिधियों ने तमाम अमरीकी सीनेटरों और सांसदों से बातचीत में बंगलादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओं के दर्द का जिक्र किया और उनको वहां दी जा रहीं पीड़ाओं पर रोक लगवाने में मदद देने की अपील की। दोपहर बाद सांसद अमी बेरा ने सदन में स्वामी विवेकानंद पर एक सुंदर व्याख्यान भी दिया। आलोक गोस्वामी
टिप्पणियाँ