|
'परिवारी-भ्रष्टाचार एक्सप्रेस' में नया नाम जुड़ा है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का। उनके भी दामाद गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के मामले में पूरे गुरू निकले। पर ससुर कह रहे हैं कि उनके दामाद की जांच उनके ही द्वारा गठित तीन सदस्यीय आयोग करेगा। पर तब तक बोर्ड अध्यक्ष पद से हटने की मांग को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। बीसीसीआई के अध्यक्ष के साथ ही आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के मालिक हैं एन. श्रीनिवासन। उनकी ही टीम के मालिकों में उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम भी शामिल है। 'मैच फिक्सिंग' और 'स्पाट फिक्सिंग' के मामले में फिल्म अभिनेता और 'बिग बास' बने बिन्दू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद मयप्पन का नाम सामने आया था और अब वह हिरासत में है। मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग उठी पर उन्होंने कहा, 'नहीं दूंगा। मीडिया का काम इस्तीफा मांगना नहीं है।' पर अब जब चारों तरफ बोर्ड में शामिल लोगों की निंदा होने लगी तो पहले म.प्र. क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंघिया ने उनसे इस्तीफा मांगा, फिर असम और गोवा ने भी मांग कर दी। भाजपा और जद(यू) ने भी उनसे इस्तीफा मांगा। पर आईपीएल के अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला न तो अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं और न श्रीनिवासन पर कुछ बोल रहे हैं। पर इंडिया सीमेंट के मालिक श्रीनिवासन पद पर सीमेंट की तरह चिपके रहना चाहते हैं। उनका दावा है कि उन्हें बहुमत प्राप्त है। प्रश्न है कि बहुमत किसका-बेईमानी और भ्रष्टाचार का या क्रिकेट को साफ सुथरा रखने का।
टिप्पणियाँ