लेह में स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह
|
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गत 13 मई को लेह-लद्दाख में एक समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्रीय बौद्ध विद्या संस्थान, चोगलमसर के तत्वावधान में आयोजित समारोह में करीब 500 छात्रों और अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद के कार्यकारी पार्षद श्री सोनम दोरजे थे, जबकि अध्यक्षता सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज (सीआईबीएस) के निदेशक प्रो. वांगचुक दोरजी नेगी ने की। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के जम्मू-कश्मीर प्रांत प्रचारक श्री रमेश पप्पा भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ