|
रिश्ते सुधारने की बात तभी हो जब पाकिस्तान माने-पीओके सहित पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। बात तब हो जब वह 26/11 के दोषियों को भारत के हवाले करे, वांछित अपराधी सौंपे, पाकिस्तान में चल रहे जिहादी शिविर बंद करे, सीमापार आतंकवाद पर रोक लगाए और सेना तथा आईएसआई पर लगाम कसे।
टिप्पणियाँ