|
हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सिडनी में पांच दिवसीय शिविर
हिन्दू स्वयंसेवक संघ की सिडनी (आस्ट्रेलिया) इकाई का पांच दिवसीय निवासी युवा शिविर गत दिनों येरीनबूल बहाई सेंटर ऑफ लर्निंग में सम्पन्न हुआ। इसमें कक्षा 8 से 11 तक के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें छात्र-छात्रा दोनों शामिल थे। युवाओं ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर में युवाओं के शारीरिक विकास के लिए मुख्य रूप से योगासन एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मानसिक विकास के लिए समाज और युवाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं हुईं। इस दौरान युवाओं ने दैनिक जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियां पर भी विस्तृत चर्चा की। युवाओं ने सेवा के नेतृत्व पर भी विशेष रूप से चर्चा की।
शिविर में आए युवाओं को आस्ट्रेलिया और हिन्दू समाज की अनेक प्रसिद्ध विभूतियों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। सिडनी के सांसद और मंत्री श्री विक्टर डोमीनिएलो को शिविर में देखकर युवा बहुत खुश हुए। इस अवसर पर श्री डोमिनिएलो ने युवाओं के आस्ट्रेलिया के लोगों के बीच सेवा की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही हिन्दू स्वयंसेवक संघ के कार्य की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि हिन्दू स्वयंसेवक संघ हिन्दू और आस्ट्रेलियाई मूल्यों को बढ़ावा देने का काम रहा है। शिविर में युवाओं के साथ काफी समय तक रहे श्री डोमिनिएलो से शाकाहारी भोजन सहित अनेक मुद्दों पर सवाल-जवाब भी हुए।
श्री विक्टर डोमीनिएलो के विचारों का समर्थन करते हुए हिन्दू स्वयंसेवक संघ के अंतरराष्ट्रीय संयोजक श्री सौमित्र गोखले ने कहा कि युवा पीढ़ी को समाज के विकास में योगदान के लिए सरल और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ