|
हिन्दू नववर्ष (विक्रमी संवत 2070) के स्वागत में गत दिनों देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल, 2013 से नव संवत्सर का शुभारम्भ हुआ है।
नव संवत्सर के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को इलाहाबाद (उ.प्र.) में दो स्थानांे से रा.स्व.संघ का पंथ-सचलन निकाला। कटरा स्थित सावरकर पार्क से शुरू हुए पहले संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत हुआ। दूसरा संचलन राधारमण इण्टर कालेज से निकला।
दमोह (म.प्र.) के नोहटा में भी नववर्ष के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकला। साथ ही यहां स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण भी हुआ।
दिल्ली में गत 11 अप्रैल को पहाड़गंज में रा.स्व.संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर के कार्यक्रम को संघ के सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला संघचालक श्री सुभाष सुनेजा भी उपस्थित थे। चांदनी चौक में नव संवत समारोह समिति ने तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।
14 अप्रैल को दिल्ली में ही विश्व हिन्दू परिषद ने प्रभात फेरी, हवन-यज्ञ, दुपहिया वाहन रैली आदि के माध्यम से नव संवत्सर का स्वागत किया। रोहिणी सेक्टर 9 से सेक्टर 13 तक विभिन्न मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकली। वहीं तुगलकाबाद में भव्य दुपहिया वाहन रैली निकली। ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्य समाज मंदिर द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भीलवाड़ा (राजस्थान) में 11 अप्रैल को स्वदेशी संकल्पित परिवारों के महासंगम का आयोजन हुआ। समारोह में शहर के करीब एक हजार परिवारों के ढाई हजार सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अ.भा. सह सम्पर्क प्रमुख श्री राममाधव थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी गणमान्यजनों ने भारतमाता की आरती की।दप्रतिनिधि
टिप्पणियाँ