|
एक दूसरे खुलासे में, विकिलीक्स ने अमरीकी दूतावास केबल के हवाले से बताया है कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को परमाणु तकनीक पर जानकारी साझा करने की पेशकश की थी। विकिलीक्स के अनुसार, 1974 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को लिखा था कि परमाणु तकनीक की जानकारी साझा की जा सकती है बशर्ते भरोसे के उचित हालात बनाए जाएं। केबल कहता है, भुट्टो ने यह पेशकश ठुकरा दी थी। यह पोकरण परमाणु परीक्षण के दौरान की बात थी।
टिप्पणियाँ