|
आपातकाल के काले दिनों के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी की हत्या की तीन बार कोशिश की गई थी। एक अंग्रेजी अखबार में छपे विकिलीक्स के एक अन्य खुलासे ने यह सनसनीखेज बात उजागर की है। सितम्बर 1976 में भेजे गए नई दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास के केबल के अनुसार, संजय गांधी एक अनजान हत्यारे की 'हत्या की सुनियोजित कोशिश' का निशाना थे। हालांकि उसकी कोशिश नाकामयाब हो गई थी। केबल कहता है, यह घटना आपातकाल के दौरान घटी थी। एक अनजान हत्यारे ने 30 और 31 अगस्त को तीन बार संजय पर गोलियां चलाई थीं और संजय तीनों कोशिशों में बच गए थे। केबल की यह जानकारी एक सूत्र पर आधारित थी। संजय गांधी की 33 साल की उम्र में 23 जून 1980 को दिल्ली में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ