|
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गत 12 फरवरी को फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित मानव रचना कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय 'आज का युवा और स्वामी विवेकानंद' था। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव रचना विश्वविद्यालय के निदेशक कर्नल (से.नि.) वी.के. गौड़ ने की। जबकि वक्ता के रूप में अभाविप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास थे। गोष्ठी की प्रस्तावना कॉलेज की प्राचार्य डा. अनामिका ने रखी।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री श्रीनिवास ने कहा कि आध्यात्मिक और राष्ट्रीय भाव से ओतप्रोत संगठित युवा शक्ति के माध्यम से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। यदि देश की युवाशक्ति संगठित न हों, संस्कारवान न हों, राष्ट्रवादी न हों तथा कुमार्ग पर अग्रसर हों तो देश का भविष्य अंधकारमय होगा। उन्होंने कहा कि भारत युवा राष्ट्र है इसलिए पूरे विश्व की अपेक्षा भारतीय युवाओं से है।
कर्नल (से.नि.) बी.के. गौड ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति के पावन भाव और विचार को पूरी दुनिया में फैलाया। अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. घनश्याम वत्स ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डा. अतानु महापात्रा, अभाविप के प्रदेश सहमंत्री श्री सुनील भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं प्राध्यापक उपस्थ्ति थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ