|
विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में विगत दिनों आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सम्पन्न हुये परावर्तन के अनुष्ठान में 39 परिवारों के 225 सदस्य स्वेच्छा से पुन: स्वधर्म में वापस आ गये। यह 39 परिवार 8 गांव से संबंधित हैं। कुछ समय पूर्व यह लोग विभिन्न कारणों के चलते इसाई मत में मतांतरित हो गये थे।
परावर्तन कार्यक्रम में 45 गांव के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। स्वधर्म में वापसी के कार्यक्रम से पूर्व एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें स्वधर्म में लौटे लोगों ने भी भाग लिया। शोभायात्रा के पश्चात यज्ञ सम्पन्न हुआ, जिसमें 225 लोग विधिवत् स्वधर्म में वापस आ गये। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सह मंत्री श्री सत्यम ने कहा कि मतांतरण रोकना तथा जो लोग विभिन्न कारणों से अन्य मतों में मतांतरित हो गये हैं उन्हें विधिवत् स्वधर्म में वापस लाना हिन्दू समाज का कर्तव्य है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ