|
उदयपुर स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में विगत दिनों सम्पन्न हुये चिकित्सा शिविर में 'एक्युप्रेशर' एवं 'एक्युपंक्चर' चिकित्सा पद्धति द्वारा 198 रोगियों का इलाज किया गया एवं उन्हें परामर्श दिया। रोगियों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सक डा. बी.एल. सिरोया ने किया।
शिविर का शुभारम्भ पूर्व राज्यसभा सदस्य व प्रसिद्ध विचारक डा. महेश चंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर डा. शर्मा ने चिकित्सालय का अवलोकन भी किया। शिविर में श्वास रोग, कमर दर्द, घुटने का दर्द आदि से पीड़ित रोगियों ने जांच कराई एवं जरूरतमंदों का इलाज भी किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रबंध निदेशक श्री यशवंत पालीवाल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सालय के पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ