|
रा.स्व.संघ के अ.भा. प्रचार प्रमुख श्री मनमोहन वैद्य ने गत 22 जनवरी को नागपुर से प्रैस वक्तव्य जारी कर कहा कि भारत के गृहमंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा गत 20 जनवरी को जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में लगाया गया 'संघ-भाजपा के शिविरों में आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जाता है' का आरोप सरासर झूठ, निराधार, गैर जिम्मेदाराना एवं राजनीति प्रेरित है। रा.स्व.संघ इस आरोप को सिरे से नकारता है तथा गृहमंत्री के इस बयान की भर्त्सना करता है।
श्री वैद्य ने वक्तव्य में कहा है कि आतंकवाद निंदनीय है जिससे कड़ाई से निपटना आवश्यक है। आतंकवाद को 'हिन्दू आतंकवाद' कहकर गृहमंत्री और कांग्रेस पार्टी ने समस्त हिन्दू समाज, जो शांति एवं सामंजस्य के साथ जीने के लिए विश्व विख्यात है, का घोर अपमान किया है। इसी के साथ उसे भगवा आतंकवाद कहकर भारत की सर्वश्रेष्ठ संन्यासी परम्परा का भी अपमान किया है। रा.स्व.संघ आग्रह करता है कि गृहमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी इस बेबुनियाद व आपत्तिजनक आरोप के लिए हिन्दू समाज से क्षमा मांगें।
श्री वैद्य ने कहा कि सारा देश जब पाकप्रेरित आतंकवाद से जूझ रहा है, आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हम हमारे बहादुर जवानों को गंवा रहे हैं, ऐसे में इस तरह का अपरिपक्व एवं गैर जिम्मेदाराना बयान देकर भारत के गृहमंत्री पाक प्रेरित आतंकवादियों का न केवल हौसला बढ़ा रहे हैं, अपितु अपने बहादुर सुरक्षा बलों का मनोबल भी दुर्बल कर रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं। भारत के प्रति उनके इस घोर अपराध की रा.स्व.संघ तीव्र भर्त्सना करता है।
श्री वैद्य ने कहा कि आतंकवाद की कुछ घटनाओं की चल रही जांच प्रक्रिया के निश्चित निष्कर्ष आने के पहले ही गृहमंत्री का ऐसा दिशाभ्रम करने वाला बयान जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने की राजनीतिक कुटिलता है। यह घोर आपत्तिजनक है जिसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। ऐसे बेबुनियाद, गैर जिम्मेदार बयान से करोड़ों भारतवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। रा.स्व.संघ आह्वान करता है कि भारत विरोधी तथा पाकप्रेरित आतंकवादियों का हौसला बढ़ाने वाले गृहमंत्री के इस बयान के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शनों में सभी देशभक्त जनता सक्रिय सहभागी होकर अपना विरोध दर्ज करे तथा कांगेस पार्टी और गृहमंत्री द्वारा क्षमा मांगने के लिये दबाव बनाये। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ