राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् का कार्यक्रम 'आहुति' सम्पन्न
|
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् का कार्यक्रम 'आहुति' सम्पन्न
पर्यावरण की रक्षा वनवासी समाज से ही सम्भव
–स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि संस्थापक, भारतमाता मन्दिर, हरिद्वार
वनवासी क्षेत्र में ही श्रेष्ठतम
जीवन मूल्यों की रक्षा हुई
–प्रो. बृजकिशोर कुठियाला, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल
गत 6 जनवरी को उदयपुर (राजस्थान) में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् का कार्यक्रम 'आहुति' भारतमाता मंदिर, हरिद्वार के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य की संस्कृति का निर्माण महानगरों से नहीं, अपितु वन से हुआ। वनों में सात्विकता का साम्राज्य होने का कारण है वनवासियों का प्रकृति के साथ तादात्म्य। भगवान राम का वनवास, सीता माता एवं लव-कुश का वाल्मीकि आश्रम तथा वनवासियों के मध्य रहना वनवासियों का सहज सात्विक प्रेम सरलता एवं अतिथि सत्कार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का रक्षण वनवासी समाज के कारण ही सम्भव हो सकता है क्योंकि वनवासी अपनी आवश्यकतानुसार ही वनों का उपयोग करता है। वनवासी समाज से आज के आधुनिक समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है, न कि वनवासी समाज को आधुनिक समाज से।
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा कि शहरवासियों को वर्ष में एक दिन वनवासियों के बीच रहकर भोजन करना चाहिए। तभी हम उनके सुख-दु:ख में सहभागी बन सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित गण्यमान्य नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा चल रहे इस महायज्ञ में अपनी-अपनी आहुति प्रदान करें।
प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि वनवासी समाज हिन्दू समाज का अभिन्न अंग है। वनवासी क्षेत्र में ही श्रेष्ठतम जीवन मूल्यों की रक्षा हुई है तथा वनवासी समाज ही संस्कृति की मुख्य धारा में है, हमें तो सिर्फ उस समाज से जुड़ना है। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् इस दिशा में वनवासी समाज को शेष समाज से जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री जे.पी. अग्रवाल ने कहा कि गीतांजलि अस्पताल वनवासी बन्धुओं के लिये सदैव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता रहेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री विनोद अग्रवाल एवं श्री किरणमल सावनसुखा ने कहा कि वे राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् को सदैव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डा. राधिका लढ़ा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। नगर समिति के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष श्री रामसिंह गरासिया, उपाध्यक्ष श्री केसरसिंह नाहर, महामंत्री श्री गोपाल लाल कुमावत, प्रदेश संगठन मंत्री श्री भगवान सहाय, सह संगठन मंत्री श्री मनोज विशेष रूप से उपस्थित थे। |ÉÊiÉÊxÉÊvÉ
टिप्पणियाँ