|
महाकुम्भ के पावन अवसर पर जहां एक ओर तीर्थराज प्रयाग में संगम तट पर देशभर के संत-महंत एवं अखाड़ों का जमावड़ा लग रहा है, वहीं विश्व हिन्दू परिषद की भी तैयारियां जोरों पर हैं। कुम्भ मेला क्षेत्र सेक्टर-6 में बक्शी बांध के निकट विहिप को उपलब्ध भूमि खण्ड पर दिगम्बर अनी अखाड़ा के पूज्य संत श्री सुरेश दास, महामण्डलेश्वर उमाकान्तान्द सहित अनेक पूज्य संतों एवं विहिप के संरक्षक श्री अशोक सिंहल और संगठन महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में वेद मंत्रोच्चार के बीच गत दिनों विहिप के महामंत्री श्री चम्पतराय के कर कमलों द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रकाश शर्मा के अनुसार महाकुम्भ के अवसर पर देश के वरिष्ठतम संत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण सहित धर्म-संस्कृति एवं राष्ट्ररक्षा से संबंधित अनेक सम-सामायिक विषयों पर गहन चिन्तन-मंथन करेंगे। आगामी 04 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक कुम्भ मेला क्षेत्र में विहिप के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां संतों के मार्गदर्शक मण्डल की बैठक, 10 हजार संतों का संत सम्मेलन एवं देश के कोने-कोने से आए हुए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। भूमि पूजन के कार्यक्रम में विहिप के केन्द्रीय एवं संत सम्पर्क प्रमुख श्री अशोक तिवारी, बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री राजेश पाण्डेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री महावीर, प्रान्त संगठन मंत्री श्री मनोज श्रीवास्तव सहित काशी प्रान्त के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। दप्रतिनिधि
हिन्दू समाज एवं संस्कृति पर चर्चा
विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में गत दिनों पटना (बिहार) में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिन्दुत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें हिन्दू समाज एवं संस्कृति मुख्य विषय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. अमरनाथ सिन्हा ने कहा कि राजनेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए हिन्दू समाज को बांट रखा है। धर्म-संस्कृति के द्वारा ही हम हिन्दू समाज की एकता कायम रख सकते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ शाही ने कहा कि हिन्दू समाज संक्रमण काल से गुजर रहा है। हिन्दुओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है, यह चिंता का विषय है। इस पर विचार करने की जरूरत है।
विश्व हिन्दू परिषद, दक्षिण बिहार के अध्यक्ष डा. एस.एन.आर्य ने कहा कि हिन्दू समाज एवं संस्कृति इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। समय-समय पर हिन्दू समाज अपनी एकता प्रकट करता है। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के अनेक केन्द्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय तथा स्थानीय पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गण्यमान्यजन उपस्थित थे। दप्रतिनिधि
हृदय रोग पर व्याख्यान एवं जांच शिविर
उदयपुर (राजस्थान) स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में गत दिनों हृदय रोग जांच शिविर एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 314 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श मिला। हृदय रोग पर हुए व्याख्यान में प्रसिद्ध चिकित्सक डा. बिमल छाजेड़ ने हृदय रोग, कारण एवं उसके निदान पर संबोधित किया। साथ ही 'लाइफ स्टाइल तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट' पर भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजसमंद की विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं डा. बिमल छाजेड़ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रा.स्व.संघ के क्षेत्रीय संघचालक श्री पुरुषोत्तम परांजपे, सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्री मूलचंद सोनी एवं रा.स्व.संघ के विभाग संघचालक श्री गोविंद सिंह टांक थे। इस अवसर पर सेवा भारती चिकित्सालय के प्रमुख श्री यशवंत पालीवाल एवं चिकित्सालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। दप्रतिनिधि
टिप्पणियाँ