|
पञ्चांग
वि.सं.2069 तिथि वार ई. सन् 2012
कार्तिक शुक्ल 5 रवि 18 नवम्बर, 2012
” ” 6 सोम 19 ” “
(सूर्य षष्ठी व्रत)
” ” 7 मंगल 20 ” “
” ” 8 बुध 21 ” “
(गोपाष्टमी)
” ” 9 गुरु 22 ” “
” ” 10 शुक्र 23 ” “
” ” 11 शनि 24 ” “
ओबामा पर फिर जिम्मेदारी
ओबामा की हो गयी, पुन: सुनहरी शाम
आशाएं जो थीं बनी, निकली सत्य तमाम।
निकली सत्य तमाम, रोमनी हुए रुआंसे
उनके सभी समर्थक भी उदास हैं खासे।
है 'प्रशांत' ओबामा पर फिर जिम्मेदारी
मगर दूसरा काल, सदा पड़ता है भारी।।
-प्रशांत
टिप्पणियाँ