|
विश्व हिन्दू परिषद, दक्षिण बिहार प्रांत का प्रतिनिधिमंडल प्रांत अध्यक्ष श्री श्याम नारायण आर्य के नेतृत्व में गत दिनों राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार से मिला। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न विषय रखे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पटना के मंदिरों को न तो तोड़ा जाए और न ही हटाया जाए। साथ ही मांग की गई कि सरकार ने जिस तरह से हज भवन के लिए भूमि दी है, उसी प्रकार हिन्दू तीर्थयात्री भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए और उसके निर्माण की व्यवस्था भी की जाए। हिन्दू छात्रों के लिए भी अलग से छात्रावासों को निर्माण किया जाए। समाजहित से जुड़े इसी तरह के अनेक मुद्दों की विहिप प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान चर्चा की। प्रतिनिधि
गोभक्तों ने कसाइयों को किया पुलिस के हवाले
नई दिल्ली के गाजीपुर में गत 26 सितंबर को गोभक्तों ने कुछ गायों को कसाइयों द्वारा वाहन में भरकर ले जाते हुए देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया और वाहन चालक सहित तीन लोगों को गाजीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। गोभक्तों ने कसाइयों को पुलिस के हवाले तो कर दिया लेकिन गोभक्तों को मामले की रपट लिखाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बार-बार आग्रह पर पुलिस मामले की एफ.आई.आर. दर्ज करने में आनाकानी करती रही। इस पर विश्व हिन्दू परिषद तथा अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन किया तथा 'दिल्ली पुलिस हाय-हाय' के नारे लगाए। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ