अभिनय का पहला पाठ सरस्वती शिशु मंदिर से सीखा-अरुण गोविल, अभिनेता

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 06 Oct 2012 16:37:59

'मेरे जीवन में जो भी सात्विक संस्कार हैं, वे मुझे सरस्वती शिशु मंदिर से मिले हैं। मैंने अभिनय का पहला पाठ भी यहीं पढ़ा'। यह कहना है अभिनेता एवं प्रसिद्ध धारावाहिक 'रामायण' के राम श्री अरुण गोविल का। वे विगत दिनों मेरठ के पूर्वा महावीर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आए थे। श्री गोविल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा इसी विद्यालय से पूर्ण की थी। विद्यालय में श्री गोविल को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्री अरुण गोविल ने कहा कि मेरे जीवन की नींव शिशु मंदिर में रखी गई। मेरा अभिनय, मेरे संस्कार यह सब शिशु मंदिर के दिए हुए हैं। श्री गोविल ने माता-पिता का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की सनातन संस्कृति के संस्कार अपने बच्चों में डालें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण गोविल के साथ ही पढ़े ब्रिगेडियर (से.नि.) श्री रवि गोइन्दी ने की। इस अवसर पर शिशु मंदिर के शिक्षक श्री भुवनेश माथुर का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मेरठ के भाजपा सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर श्री हरिकांत अहलुवालिया विशेष रूप से उपस्थित थे। अजय मित्तल

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager