|
हेमंत के छायाचित्रों में जीवंत हो उठा भारत
भारत के उत्सवों, परंपराओं और गौरवशाली प्रतीकों पर आधारित छायाचित्रों की प्रदर्शनी 'भारत गौरव' की श्रृंखला में युवा छायाकार हेमंत मिश्रा के छायाचित्रों की प्रदर्शनी गत दिनों 'ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट सोसायटी' कला वीथिका, रफी मार्ग, नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। बड़ी संख्या में कला-प्रेमी पूरे सप्ताह उसका आनंद लेते और सराहते देखे गये। हेमंत ने इस श्रृंखला की पहली प्रदर्शनी बंगलूरु में गत वर्ष लगाई थी। करीब 50 छायाचित्रों में मुख्य रूप से महाराष्ट्र के गणेशोत्सव, ब्रज के प्रमुख मंदिरों में होली की उमंग और छटा तथा कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला स्मारक के विविध रूप अत्यंत मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किए गए जिनमें मानो भारत जीवंत हो उठा। हेमंत मुम्बई केन्द्रित फोटो पत्रकार हैं। एक सप्ताह चली इसी प्रदर्शनी में लखनऊ के युवा चित्रकार मोहित की तूलिका से निकले रंगों ने भी भारतीय जनजीवन के अनेक रूप प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के हाथों हुआ।प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ