|
विद्या भारती के गौरव डा. अजय शर्मा
राष्ट्रपति ने दिया शिक्षक सम्मान
मथुरा के सुविख्यात श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के सुयोग्य प्रधानाचार्य डा. अजय शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2011 से सम्मानित किया गया है। शिक्षक दिवस के दिन, गत 5 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के भव्य सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए उनका चयन किया था। उल्लेखनीय है कि सन् 1985 से मथुरा स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य का दायित्व संभाल रहे डा. अजय शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय को प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त व विद्या भारती से संबद्ध इस आवासीय विद्या मंदिर का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम न केवल शत-प्रतिशत रहता है अपितु इस विद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्र पहले ही प्रयास में चिकित्सा, तकनीकी या एमबीए आदि उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा चयनित किए जाते हैं। खेलकूद व अन्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में भी इस विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहता है। यह विद्यालय न केवल मथुरा क्षेत्र बल्कि प्रदेश भर में प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है। इस सबका श्रेय प्रधानाचार्य डा. अजय शर्मा और उनके नेतृत्व में कार्य कर रहे दक्ष शिक्षकों को दिया जाता है। विद्या भारती ने डा. अजय शर्मा को भारत सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुकेश गोस्वामी
टिप्पणियाँ