मनीषा को महविश बनायागुलाम ने निकाह रचाया
|
पाकिस्तान में भी 'लव जिहाद'
गुलाम ने निकाह रचाया
पाकिस्तान में उत्पीड़न का शिकार बनाए जा रहे हिन्दुओं के भारत आने की तस्वीरों सहित खबरों और पाकिस्तान सरकार की 'ऐसी कोई बात नहीं है' की दलीलों के बीच एक और नाबालिग हिन्दू लड़की को फुसलाकर मुस्लिम बनाने और उससे 'निकाह' रचाने की ताजा घटना ने सबको चौंका दिया है।
सिंध सूबे के सक्खर में 14 साल की मनीषा कुमारी को 'लव जिहाद' के तहत प्रेमजाल में फांसकर अगवा किया गया और फिर पहले से तय योजना के तहत एक दरगाह में उसे महविश नाम देकर जकोबाबाद के गुलाम मुस्तफा चन्ना नाम के मुस्लिम लड़के से ब्याह दिया गया। ये सब होने के दो दिन बाद मनीषा से घर पर फोन कराकर यह कहलवाया गया कि उसने 'अपनी मर्जी से इस्लाम कबूलकर गुलाम से निकाह किया है।' फोन पर अगवा लड़की की आवाज सुनकर सन्न रह गए उसके पिता रावत मल ने बताया कि 'उसकी आवाज डरी-डरी लग रही थी मानो उसके आस-पास हथियारबंद लोग घेरे खड़े हों। मनीषा से जबरदस्ती वह सब कहलवाया गया, मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती, अपना धर्म नहीं छोड़ सकती, उसे डराया-धमकाया गया है।' मनीषा के चाचा संजय सिंह ने भी कहा, 'वह कांपते हुए बोल रही थी'। उन्होंने फोन पर लोगों को उसे बताते हुए सुना कि क्या कहना है।
दरअसल मनीषा ने कोई साल भर पहले अपने किसी रिश्तेदार को फोन लगाया था, जो गलती से मोबाइल वगैरह की दुकान करने वाले गुलाम के मोबाइल पर लग गया। बस तबसे ही गुलाम ने उसका नंबर दर्ज करके बार-बार उसे फोन करना और नजदीकियां बढ़ाना, फुसलाना शुरू कर दिया था। बहरहाल, मामला सिंध उच्च न्यायालय की सक्खर पीठ में है।
11 साल की रिम्शा पर कुफ्र का आरोप
इस्लामाबाद की पिछड़ी बस्ती मेहराबाद में वीरानी पसरी है। वहां रहने वाले ज्यादातर ईसाई परिवार जान बचाने को यहां-वहां जा छुपे हैं। वे डरे हुए हैं क्योंकि पुलिस ने उसी बस्ती की उस 11 साल की रिम्शा मसीह को कुरान की आयतें लिखे कागज को जलाने पर 'कुफ्र' के जुर्म में हवालात में बंद कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि 'डाउन सिंड्रोम' नाम की बीमारी से पीड़ित इस बच्ची की 'हरकत' पर तमाम कट्टरवादी मुसलमानों ने ऐसी हाय-तौबा मचाई कि देखते ही देखते पुलिस ने उसे धर लिया। पाकिस्तान में इन दिनों मजहबी कट्टरपन को लेकर गर्मागर्म बहस छिड़ी है, ऐसे में राष्ट्रपति जरदारी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय से रिम्शा मामले की पूरी रपट मांगी है। पता चला है कि पिछड़ी बस्ती में रहने वाली रिम्शा खाना पकाने को कूड़े में बीने कागज जला रही थी। तभी कोई मुस्लिम वहां आया और परिवार पर कुरान की आयतें लिखे कागज जलाने का आरोप मढ़ते हुए चिल्लाने लगा। पुलिस आई और रिम्शा को पकड़ ले गई। उधर अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने इस घटना को भीतर तक हिला देने वाली बताया ½èþ*l
टिप्पणियाँ