इतिहास सदैव स्मरण रखना चाहि
|
भीलवाड़ा में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन
–इन्द्रेश कुमार सदस्य
अ.भा.कार्यकारी मंडल, रा.स्व.संघ
मंथन परिवार, भीलवाड़ा (राजस्थान) के तत्वावधान में गत दिनों नगर परिषद स्थित महाराणा प्रताप सभागार में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि हमें इतिहास सदैव स्मरण रखना चाहिए व पीढ़ियों को याद कराना चाहिए ताकि उसकी अहमियत का पता चल सके। उन्होंने कहा कि हम जागरूक हैं इसका अहसास शिक्षा के जरिए बालकों को कराएं और देश की अहमियत न भूलने दें। उन्होंने कहा कि हम भारत में जन्मे इसलिए भारत मां हमारी मातृभूमि हो गई। हम इसके पुत्र हैं अत: इससे हमारा खून का रिश्ता है। मां-बेटे, भाई-बहन में खून का रिश्ता प्रभु देता है अत: मातृभूमि की रक्षा व सेवा करने वाला पूत सपूत हो जाता है। अन्यथा वह कपूत हो जाता है। हमारी अन्तिम यात्रा पूत व सपूत के रूप में होगी। श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि भगवान ने इस देश के लिए कहा है 'जब-जब पापाचार व अनाचार बढ़ेगा, तब-तब महापुरुष को भेजूंगा या मैं स्वयं अवतरित होऊंगा'। भगवान मंगल या बुध पर नहीं आए, वे भारतभूमि पर अवतरित हुए हैं। अत: हमें भारतीय होने का गर्व होना चाहिए, यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि इस देश में हम इज्जत व सम्मान खोकर कैसा विकास चाह रहे हैं? हमें देश के लगातार हो रहे टुकड़ों व कब्जों की व्यवस्था बदलने के लिए बच्चों व युवाओं में विश्वास जगाना होगा।
श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि हमने 15 अगस्त, 1947 को बड़ी कीमत देकर स्वतंत्रता हासिल की और अंग्रेजी साम्राज्य का सूर्य अस्त किया। जिन स्वतंत्रता सैनानियों ने अपनी शहादत देकर हमें मुक्त कराया हम उनकी शहादतों को किसी भी कीमत पर भूलने नहीं देंगे। स्वतंत्रता के बाद भी लाखों वर्ग किमी. भूमि खोने के साथ-साथ 5 लाख 22 हजार लोगों का कत्ल हुआ है। क्या हम इसे सहन कर सकेंगे? देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री धरती मां के रक्षक हैं, मालिक नहीं। जनता की सेवा करना व धरती मां की रक्षा करना उनका कर्तव्य है।
मंथन के विभाग संयोजक श्री रवि जाजू ने अतिथियों का परिचय कराया। मंच पर स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक श्री भगवती प्रसाद, विवेकानन्द सार्द्धशताब्दी के राजस्थान प्रभारी श्री जगदीश प्रसाद जोशी, हरि सेवा धाम के महंत हंसाराम व मानव सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री चांद मल सोमाणी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोषानंद ने किया एवं प्रिया जाजू ने काव्यगीत प्रस्तुत किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ