डा. हेडगेवार कुलोत्पन्न थे आप्टे जी
|
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाल
आप्टे की स्मृति में श्रद्धाञ्जलि सभा
आप्टे जी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बाल आप्टे की स्मृति में गत 31 जुलाई को नई दिल्ली में श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन किया गया। श्री आप्टे का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी से गहरा जुड़ाव था। इसलिए इन तीनों संगठनों के वरिष्ठ-कनिष्ठ कार्यकर्ता श्री आप्टे को श्रद्धाञ्जलि देने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
रा.स्व.संघ के सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने कहा कि स्व. बाल आप्टे डा. हेडगेवार कुलोत्पन्न थे। उन्होंने आदर्श को जीवन में जीकर चरित्रार्थ किया। जैसा वे कहते थे, वैसा उनके परिवार में भी दिखता था। वे जातिभेद समाप्त करने की बात करते थे। उन्होंने परिवार में अंतरजातीय विवाह को स्वीकार किया। श्री सोनी ने कहा कि राजनीति में वे स्वयं नहीं आए। राजनीतिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने संघ और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया उसके बाद वे राजनीति में आए।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि रा.स्व.संघ के कार्य की सबसे बड़ी देन श्री आप्टे जैसे कार्यकर्ता हैं। स्व. आप्टे ने विद्यार्थी परिषद में तो अच्छा काम किया ही, राजनीतिक क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करके दिखाया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब स्व. आप्टे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब वे (गडकरी) परिषद के कार्यकर्ता बने थे। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यक्तित्व वाले आप्टे जी के जीवन में संगठन और उसकी विचारधारा को प्राथमिकता थी। वे जो बोलते थे, बहुत सोच-समझकर बोलते थे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि श्री आप्टे के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। उन्हें सिद्धांतों के साथ समझौता स्वीकार नहीं था। वे अपनी बात को इतने तथ्यपूर्ण ढंग से रखते थे कि विरोधी भी उनकी बात से सहमत हो जाते थे।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरुण जेटली ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के हर प्रमुख कार्यक्रम में श्री आप्टे का उद्बोधन होता था। वे हर वाक्य सोच समझकर बोलते थे। उनका स्वभाव अपनी बात को स्पष्टता से कह देने का था। कभी भी बिना तैयारी के नहीं बोलते थे। उन्होंने अपनी विश्वसनीयता चरम सीमा तक बढ़ाई। हर किसी को उनसे सीखने का मौका मिला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह संगठन मंत्री श्री सुनील बंसल ने कहा कि स्व. आप्टे ने परिषद के कार्यकर्ताओं की संभाल अंतिम समय तक की। वे जीवनभर परिषद के सच्चे मार्गदर्शक रहे। कार्यक्रम को परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया, पूर्व महामंत्री श्री महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। मंच पर श्री आप्टे की पत्नी श्रीमती निर्मला आप्टे भी आसीन थीं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कोहली ने किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ