सतत् चले सेवाकार्य
|
–शिव प्रकाश, क्षेत्र प्रचारक, पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र, रा.स्व.संघ
'देश की आधी जनसंख्या शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलम्बन की दृष्टि से बहुत पीछे है। ऐसे वंचित सभी बन्धु भारतमाता के ही पुत्र हैं। उनको सेवा के माध्यम से योग्य एवं सक्षम बनाकर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनाने का भारत विकास परिषद् का कार्य पवित्र है।' उक्त विचार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री शिव प्रकाश ने गत दिनों आगरा (उ.प्र.) में भारत विकास परिषद के सेवा केन्द्र का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।
श्री शिव प्रकाश ने कहा कि अभावग्रस्त बस्ती में परिषद् की शाखा द्वारा सिलाई एवं शिक्षा के केन्द्र स्थापित कर वहां संस्कार निर्माण का कार्य किया जा रहा है, किन्तु यह कार्य सतत् और अविरल चलते रहना चाहिए। समाज में संस्कारों का अभाव है। सेवा केन्द्रों के माध्यम से सभी में अच्छे संस्कार देकर उनमें हिन्दुत्व के प्रति गौरव का अनुभव निर्माण हो तथा देश के विकास में उन्हें भी भागीदार बनाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए, जिससे देश का विकास हो सके। इस अवसर पर उपस्थित भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति (से.नि.) विष्णु सदाशिव ने कहा कि सेवा और संस्कार के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाना भारत विकास परिषद् का प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रो. सुगम आनन्द ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद् के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री श्री केशव दत्त गुप्ता थे। केन्द्र के अध्यक्ष श्री अनिल खरबन्दा ने केन्द्र के वार्षिक कार्यक्रमों से अवगत कराया। अतिथियों का स्वागत डा. कैलाश चन्द्र सारस्वत ने किया तथा श्री अनिल वशिष्ठ ने आभार व्यक्त किया। वीरेन्द्र वार्ष्णेय
गुजरात में रा.स्व.संघ की सद्भावना बैठक
हिन्दू समाज की विशालता स्वीकार करें
गत दिनों गुजरात के सुरेन्द्र नगर में रा.स्व.संघ के तत्वावधान में सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न जाति-बिरादरियों एवं मत-पंथों के लोगों ने भाग लिया तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए रा.स्व.संघ के पश्चिम क्षेत्र के सह क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख श्री सुरेश जैन ने कहा कि संघ का उद्देश्य देश के सामान्य व्यक्ति को भी श्रेष्ठ बनाने का है। श्री जैन ने लव-जिहाद, मतांतरण और देश विरोधी ताकतों द्वारा देश विभाजन के लिए हो रहे षडयंत्रों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित जाति-बिरादरियों के प्रमुखों का आह्वान करते हुए उन्हांेने कहा कि हम अपनी जाति-बिरादरी की संकुचितता को छोड़कर हिन्दू समाज की विशालता को स्वीकार करें। इससे समाज को शक्ति प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि हम गरीब, अमीर का भेदभाव समाप्त कर समाज को समरस बनाने का प्रयास करें। श्री जैन ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और नेतृत्व का अभाव है। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हिन्दू क्यों नहीं बन सकता? प्रतिनिधि
ग्राहक पंचायत की प्रांत कार्यकारिणी गठित
गत दिनों अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की दिल्ली इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया। अध्यक्ष के रूप में श्री भीमसेन सचदेव, उपाध्यक्ष के रूप में डा. सदाचारी सिंह तोमर एवं श्री सूरज प्रकाश मनचंदानी, संगठन मंत्री श्री शशिभूषण गांधी, सह संगठन मंत्री श्री दिलीप पांडे एवं सचिव श्री अंकुल मुंजाल की घोषणा की गई। सभी पदाधिकारियों की घोषणा ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सोमनाथ खेड़कर ने की। बैठक में ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सह-सचिव श्री दिनकर सबनीस, ग्राहक पंचायत के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतिनिधि
विहिप का प्रांतीय सम्मेलन
विश्व हिन्दू परिषद, पूर्व आंध्र प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन गत दिनों पश्चिमी गोदावरी जिले में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में आगामी वर्ष की योजना पर विस्तार से चिंतन-मनन हुआ। सम्मेलन में विहिप के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मोहन पटनाइक विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में प्रांत के 22 जिलों के 212 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रतिनिधि
राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास ने की
पुरस्कृतों की घोषणा
राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले तीन पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। इस वर्ष का स्व. बापूराव लेले राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार श्री राजाभाऊ पोफली, स्व. दादा साहब आप्टे, राष्ट्रीय छायाचित्र पत्रकारिता पुरस्कार श्री गणेश बिष्ट एवं स्व. आशारानी वोहरा राष्ट्रीय महिला पत्रकारिता पुरस्कार श्रीमती मृदुला सिन्हा को दिया जाएगा।
सभी को यह पुरस्कार आगामी 4 अगस्त को नागपुर में आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा। कार्यक्रम में रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ