कच्छ के विकास में नई कड़ी
|
दीप प्रज्ज्वलित कर 'सेवा इंटरनेशनल डिजायन एण्ड डेवलपमेंट सेंटर' का उद्घाटन करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी
कच्छ में 'सेवा इंटरनेशनल डिजायन एंड डेवलपमेंट सेंटर' का उद्घाटन
गुजरात के कच्छ में पिछले दिनों 'सेवा इंटरनेशनल डिजायन एंड डेवलपमेंट सेंटर' का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सेंटर का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में 7 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया, इनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
कच्छ के जियापुर गांव में नवनिर्मित 'सेवा इंटरनेशनल डिजायन एंड डेवलपमेंट सेंटर' पहुंचकर श्री मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेंटर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री मोदी के साथ सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश अग्रवाल, श्री बिमल केडिया, श्री रमेशभाई मेहता, श्री हरिभाई हलाई और श्री जादवभाई गोरसिया भी उपस्थित थे। भवन के उद्घाटन के बाद श्री मोदी ने सेंटर में अनौपचारिक रूप से काफी समय बिताया। यहां उन्होंने सेंटर की गतिविधियों को बारीकी से देखा तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से उनके अनुभव जाने।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कच्छ में सन् 2001 में आए भूकंप के बाद अनेक सामाजिक संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर राहत और पुनर्वास का कार्य किया, लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद कुछ ही संस्थाएं ऐसी बचीं जो कच्छ के विकास में लगी हुई हैं। सेवा इंटरनेशल और सेवा भारती भी ऐसी संस्थाओं में से एक हैं जो यहां के विकास में लगातार भूमिका निभा रही हैं। यही इनकी प्रतिबद्धता और दृढ़ता का संकेत है। भारतमाता की जय के उद्घोष के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि काफी समय पहले मैंने ही इस गांव का उद्घाटन किया था। रा.स्व.संघ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संघ संस्थापक डा. हेडगेवार ने राष्ट्र निर्माण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्री मोदी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। यहां की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की है। जोकि इस शताब्दी में विश्व में भारत को श्रेष्ठ बना सकती है। युवाओं को उनकी क्षमता के मुताबिक रोजगार देने से भारत सशक्त बन सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोकभाई शाह और अध्यक्षता कर रहे श्री बाबूभाई अहिर ने कच्छ के शिल्प और कला की खुलकर प्रशंसा की तथा सेंटर में तैयार उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं
टिप्पणियाँ