शैवाल सत्यार्थी को 'महाकवि निराला सम्मान'
|
हैदराबाद के सुपरिचित साहित्य संस्थान 'गीत चांदनी' ने गत दिनों वरिष्ठ साहित्यकार शैवाल सत्यार्थी को अपने सर्वोच्च 'महाकवि निराला सम्मान' से अलंकृत किया है। यह भव्य समारोह हैदराबाद के सुल्तान बाजार स्थित भाषा निलयम् सभागृह में आयोजित हुआ। हिन्दी की प्रसिद्ध पत्रिका 'कल्पना' के पूर्व कला-सम्पादक पद्मश्री जगदीश मित्तल ने समारोह की अध्यक्षता की। आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विनोद कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष नेहपाल सिंह वर्मा ने ग्वालियर से विशेष रूप से आमंत्रित कवि का परिचय देते हुए कहा- शैवाल सत्यार्थी जी का अभिनंदन करते हुए हम गौरव का अनुभव कर रहे हैं।' सम्मान के उत्तर में, शैवाल सत्यार्थी ने कहा- 'यह सम्मान मेरा नहीं, विराट हिन्दी हैदराबाद द्वारा महिमामय ग्वालियर का है।' सम्मान समारोह के दूसरे दिन, हिन्दी लेखक संघ, हैदराबाद द्वारा भी शैवाल सत्यार्थी के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टिप्पणियाँ