विविध
|
विविध
शाखा जाने से आता है समर्पण का भाव
-शिवनारायण
क्षेत्र प्रचारक, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, रा.स्व.संघ
'आज सारा विश्व अशांत है। हम अणु बम के ढेर पर खड़े हैं। ऐसे में भारत ही है, जो सारे विश्व को इस संकट से निकाल सकता है'। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री शिवनारायण ने गत दिनों कानपुर में आयोजित विभाग एकत्रीकरण को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री शिवनारायण ने कहा कि जब सारा विश्व पृथ्वी के पर्यावरण पर कार्यशाला में एकत्रित था, तो उन्हें तीन दिन तक लगातार सोचने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला। तब भारत से गए एक व्यक्ति ने सभी ग्रहों आदि की शांति के लिए पढ़ा जाने वाला मंत्र पढ़ा और कहा कि जब तक हम सबकी शान्ति के विषय में विचार नहीं करेंगे, विश्व में पर्यावरण की समस्या बनी रहेगी। इसी प्रकार अणु के विखण्डन पर शोध करने वाले वैज्ञानिक का कहना था कि उसको इसकी प्रेरणा गीता से मिली। गीता में एक स्थान पर असीम तेज के निकलने की बात कही गयी है। उस वैज्ञानिक ने जब अणुओं को विखण्डित किया तो उसे वैसा ही तेज दिखायी पड़ा।
श्री शिवनारायण ने आगे कहा कि हमेशा संघ में एक घंटे की शाखा जाने के लिए कहा जाता है। यह एक घण्टे की शाखा हमारे लिए नहीं समाज के लिए होती है। कुछ लोग यह प्रश्न पूछ सकते हैं कि इस एक घंटे की शाखा में जो भी सीखते हैं, उससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। समाज का भला कैसे होता है? जब गुजरात में भूकम्प आया तो उस समय गोरखपुर के एक स्वयंसेवक डाक्टर ने स्वयं प्रेरणा से 7 दिन अपना अस्पताल बंद करके गुजरात में भूकम्प पीड़ितों की चिकित्सा करने का निर्णय लिया। वहां जाने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसे 15 दिन रुकना चाहिए। ऐसा नहीं है कि गोरखपुर में अन्य अस्पताल नहीं थे। किन्तु अन्य लोग संघ के स्वयंसेवक नहीं थे। संघ की शाखा में सूर्यनमस्कार किया जाता है, जिससे शरीर तो बलवान होता ही है, साथ ही समर्पण का भाव भी आता है।
श्री शिवनारायण के उद्बोधन से पूर्व स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकला। जोकि एकत्रीकरण स्थल से प्रारम्भ होकर काकादेव, हितकारी नगर आदि क्षेत्रों से होता हुआ वापस एकत्रीकरण के स्थान पर ही समाप्त हुआ। संचलन जहां से भी निकला वहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र संघचालक डा. ईश्वर चन्द्र, विभाग संघचालक श्री अर्जुन दास खत्री, प्रान्त प्रचारक श्री आनन्द, प्रान्त कार्यवाह श्री काशीराम, सह प्रान्त कार्यवाह श्री ज्ञानेन्द्र सचान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। n |ÉÊiÉÊxÉÊvÉ
मुस्लिम आरक्षण के विरुद्ध दिल्ली में 20 अप्रैल को विहिप की 'सर्वजाति हिन्दू महापंचायत'
आगामी 20 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली में 'सर्वजाति हिन्दू महापंचायत' का आयोजन करेगी। यह महापंचायत केन्द्र की संप्रग सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में से मजहब के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देने से संबंधित घोषणा के खिलाफ आयोजित की जा रही है। महापंचायत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने का अनुमान है।
विहिप की गत दिनों सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी जाति-बिरादरी तथा हिंदू मत-पंथ सम्प्रदायों के प्रमुखों के अलावा अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। n |ÉÊiÉÊxÉÊvÉ
शैक्षिक मंथन पत्रिका का 'युवा भारत' विशेषांक लोकार्पित
युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला साहित्य
गत दिनों जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक पत्रिका 'शैक्षिक मंथन' द्वारा प्रकाशित 'युवा भारत' विशेषांक का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में शहर के गण्यमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा का निजीकरण व व्यापारीकरण आज की सबसे बड़ी विडम्बना है। इसी कारण शिक्षा में गिरावट आ रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष श्री विमल प्रसाद अग्रवाल ने की। जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश शर्मा थे। अ.भा.रा.शै. महासंघ के महामंत्री प्रो. जे.पी. सिंघल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री भरत शर्मा ने किया। इस अवसर पर अ.भा.रा.शै. महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महेन्द्र कपूर, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग प्रसाद मजेजी विशेष रूप से उपस्थित थे। n |ÉÊiÉÊxÉÊvÉ
चिकित्सकों ने लिया सेवाव्रती बनने का संकल्प
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में गत दिनों पटना में 'एनएमओकॉन-2012' सम्पन्न हुई। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने वर्तमान चिकित्सकों की मानसिकता पर खेद जताया। 15 राज्यों से आए 500 चिकित्सकों ने एक स्वर से यह बात दोहराई कि चिकित्सक व्यवसायी नहीं, बल्कि सेवाव्रती बनें। सभी ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में सेवाव्रती ही बनेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे देश में चिकित्सकों की घोर कमी हो रही है। भारत में उपाधि प्राप्त करने वाले चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में नहीं जाना चाहते। भारत की यह स्थिति भयावह है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने उद्घाटन सत्र में बिहार की वर्तमान स्थिति की चर्चा की एवं चिकित्सा क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा की गई पहल की जानकारी दी। सम्मेलन को प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एस.एन. आर्य, डा. नरेन्द्र प्रसाद, एनएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पवन अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव डा. सतीश मित्तल इत्यादि ने भी संबोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से डा. बिजेन्द्र को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डा. आर.एन. सिंह को प्रांत अध्यक्ष तथा डा. राजीव को प्रांत सचिव मनोनीत किया गया। n ºÉÆVÉÒ´É कुमार
'राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां एवं हमारी भूमिका' पर चिंतन
गत दिनों रा.स्व.संघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के सीधी में 'राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां एवं हमारी भूमिका' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रा.स्व.संघ के मध्य क्षेत्र के क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री गोरेलाल वारचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वारचे ने कहा कि भारत का औसत आदमी भ्रष्ट नहीं है, इसकी परख अंग्रेजों ने अपने 150 वर्षों के शासन में अनुभव की थी। उनका मानना था कि भारत एक न एक दिन अवश्य विश्व का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम वर्तमान का आकलन करें तो 20 वर्षों में भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता प्राप्त कर ±ÉäMÉÉ*n|ÉÊiÉÊxÉÊvÉ
50 मतांतरित हिन्दू परिवार स्वधर्म में वापस
अमृतसर में गत दिनों 50 हिन्दू परिवारों के 150 सदस्यों ने दोबारा हिन्दू धर्म स्वीकार किया। इन परिवारों को सनातन धर्म की परम्पराओं के अनुसार पूरे रीति-रिवाज के साथ हिन्दू धर्म स्वीकार कराया गया। वाल्मीकि समाज के यह लोग कुछ समय पूर्व ईसाई मत में मतांतरित हो गए थे। इन परिवारों को पुन: हिन्दू धर्म में लाने के लिए भगवान वाल्मीकि धुना ट्रस्ट, भगवान वाल्मीकि यूथ संघ, भगवान वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा और भारतीय दलित समाज मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। n |ÉÊiÉÊxÉÊvÉ
'जलाधिकार' का एक दिवसीय उपवास
पानी के बाजारीकरण का पुरजोर विरोध
स्वयंसेवी संस्था 'जलाधिकार' के तत्वावधान में गत 8 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पानी के बाजारीकरण एवं निजीकरण के विरोध में सैकड़ों नागरिकों ने एक दिवसीय उपवास किया। इसमें आम जनता के अतिरिक्त विभिन्न आवास कल्याण समितियों के पदाधिकारी, युवा संगठनों के कार्यकर्ता, धार्मिक नेता तथा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। उपवास में भाग लेने वाले लोग अपने साथ खाली घड़े लेकर आए, जिनसे पूरे उपवास स्थल को घेर दिया गया।
इस अवसर पर 'जलाधिकार' के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि सरकार औद्योगिक घरानों के साथ साठगांठ करके पानी को निजी हाथों में देने की फिराक में है। प्रस्तावित 'जल नीति 2012' पानी के बाजारीकरण को खुला निमंत्रण है। यदि यह नीति लागू हो गई तो आम जनता प्रकृति द्वारा प्रदान पानी की हर बूंद के लिए तरस जाएगी। उन्होंने कहा कि पेयजल की निशुल्क व्यवस्था करना सरकार का पहला कर्तव्य है। पानी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है और इस पर अमीर-गरीब सबका समान अधिकार है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार में बैठे लोग पानी को व्यवसाय के रूप में देख रहे हैं और निजी कम्पनियों को सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त कर मनमाना शुल्क वसूलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत जनता इस भारी शुल्क को वहन करने में सक्षम नहीं है। शासन तंत्र पानी के वितरण में व्यापारिक संस्थाओं को भागीदारी सौंपकर औद्योगिक जगत को अनैतिक लाभ पहुंचाना चाहता है।
कार्यक्रम को इंटक के प्रदेश महामंत्री चौधरी संतराम, अणुव्रत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल गोलछा, आल इंडिया उलेमा काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मकसूदुल हसन, आर्ट ऑफ लिविंग की श्रीमती सीमा मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया। सभी ने पानी को लेकर सरकार की बाजारीकरण की नीति का खुला विरोध किया। कार्यक्रम का संचालन 'जलाधिकार' के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश गोदुका ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने जलाधिकार के समर्थन में शपथ पत्र भी भरे। n प्रतिनिधि
देहरादून में रा.स्व.संघ द्वारा युवाओं का कार्यक्रम
युवाओं को मिले देशभक्ति की शिक्षा
–राममाधव, अ.भा. सह-सम्पर्क प्रमुख, रा.स्व.संघ
'भारत युवाओं का देश है, भारत की आबादी में 55 प्रतिशत योगदान 35 वर्ष से कम आयु का है इसलिए भारत वयस्क युवाओं का देश है। भारत का युवा जिस भी देश में जाता है, वहां पैसे के साथ-साथ भारत का नाम भी कमाता है'। उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के अ.भा. सह सम्पर्क प्रमुख श्री राममाधव ने गत दिनों देहरादून में आयोजित युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम रा.स्व.संघ की देहरादून इकाई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राममाधव, ओमकारानन्द इन्स्टीटयूट्स के प्रबन्धक डा. आदित्य गौतम व महानगर संघचालक श्री गोपाल कृष्ण मित्तल ने संयुक्त रूप से भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
श्री राममाधव ने आगे कहा कि भारत के युवाओं ने भारत का नाम विश्व पटल पर उकेरा है। उन्होंने बताया कि बिलगेट्स जब भारत आए तब उन्होंने कहा 'भारत के युवाओं ने मेरा नाम व कम्पनी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। मैं उनका आभार व्यक्त करने भारत आया हूं'। श्री राममाधव ने कहा कि आज भारत में युवाओं की कमी नहीं है, दुनिया का सबसे ज्यादा युवा भारत में है, परन्तु इन युवाओं को कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा पथ देने वालों की कमी है। भारत में पढ़ने के लिए मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग, डिग्री कालेज व तकनीकी संस्थानों सहित अब राजनीतिज्ञ बनाने वाले शिक्षा संस्थान भी हैं, परन्तु संघ में केवल देशभक्ति का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रकार की शिक्षा मिले तो हमारा देश शीघ्र ही स्वर्णिम भारत बन जाएगा।
श्री राममाधव ने कहा कि अमरीका सहित कई देश भारत को हेय दृष्टि से देखते हैं। 1970 से लेकर आज तक भारत केवल विकासशील ही रहा है। भारत का युवा स्वप्न देखे कि भारत का चित्र बदलना है। इसके लिए युवाओं को संवेदना शब्द को सीखना व हृदय पर लगाना चाहिए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 38 प्रतिशत लोग भूखे सोते हैं। इसको समझने के लिए युवाओं में संवेदना की आवश्यकता है। यही देशभक्ति के लिए भी आवश्यक है और करियर के लिए भी। श्री राममाधव ने स्वामी विवेकानन्द के उद्गारों को उद्धृत करते हुए कहा कि जो व्यक्ति समाज के पैसे से अपनी पढ़ाई करता है और समाज की शिक्षा के लिए कुछ नहीं करता वह सबसे बड़ा देशद्रोही है। उन्होंने कहा कि देश में गरीब और पिछड़ों के बारे में सोचना व उनके लिए कुछ करना है। इस प्रकार की भावना युवाओं में निर्माण करने की आवश्यकता है। यह कार्य संघ अपनी दैनिक शाखाओं के माध्यम से कर रहा है।
कार्यक्रम के अन्य सत्रों में युवाओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिनमें मुख्य रूप से वर्तमान में अपना लक्ष्य, व्यक्तिगत जीवन के साथ सामाजिक जीवन, वर्तमान में देश में चुनौतियां, संघ कार्य की आवश्यकता एवं युवाओं की भूमिका, समाज जागरण में संघ द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्री जगदीश जी, प्रान्त प्रचारक श्री महेन्द्र, सह प्रान्त प्रचारक डा. हरीश, सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्री नीरज मित्तल सहित लगभग 500 युवाओं ने भाग लिया। n प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ