विविध
|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गत 4 मार्च को इलाहाबाद में “बाल पथ संचलन” निकला। संचलन के लिए करीब 1500 बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कालेज में एकत्रित हुए। शहर में निकले छोटे-छोटे बालकों के इस संचलन ने स्थानीय गण्यमान्य लोगों का मन मोह लिया। संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ। जिसके चलते बालकों का मनोबल देखते ही बनता था।
संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के विभाग संघचालक श्री राम शिरोमणि मिश्र ने स्वयंसेवकों को शिवाजी एवं राणा प्रताप के पदचिह्नों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिवाजी ने आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया था। उन्होंने रामायण, वेद एवं महाभारत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि किसी कार्य में सफलता उपकरणों से नहीं, बल्कि आत्मबल से प्राप्त होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. विपुल टण्डन ने कहा कि मनुष्य के जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिए, उसे जिसने पहचान लिया उसका जीवन संपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री सत्यपाल तिवारी ने किया। समारोह में सह विभाग संघचालक श्री कमलकान्त सहित संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। द हिन्दुस्थान समाचार
अमृतसर में विहिप की “धर्मरक्षा सभा”
तुष्टीकरण की राजनीति करने
वालों को सबक सिखाएं हिन्दू
-डा. प्रवीण भाई तोगड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद
“देश का हिन्दू उन राजनीतिक दलों को मुंहतोड़ जवाब देगा, जो हिन्दू हित की बात न कर अल्पसंख्यकों के वोटों के लालच में तुष्टीकरण की नीति अपनाने में लीन हैं। इसके लिए विहिप हिन्दुओं को जागरूक कर रही है और आगे भी करेगी।” उक्त विचार विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने गत दिनों अमृतसर में आयोजित धर्मरक्षा सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
डा. तोगड़िया ने कहा कि देश में जान-बूझकर देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज को उपेक्षित कर मुस्लमानों को खुश करने वाले राजनीतिक दलों को समझ लेना पड़ेगा कि अब हिन्दू समाज जागृत हो चुका है। इसका ताजा उदाहरण केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया “साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक” है, जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद सहित देश के सभी हिन्दू खड़े हो गए।
केन्द्र द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में से मजहब के आधार पर साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को देने को डा. तोगड़िया ने बेहद गम्भीरता से लेते हुए कहा कि देश को तोड़ने के लिए कांग्रेस का यह प्रयास घातक साबित होगा। जिसे हिन्दू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी हिन्दू जागृत हो इस आरक्षण का विरोध कर केन्द्र सरकार की जड़ों को हिला दें।
कार्यक्रम में डा. तोगड़िया के साथ मंच पर विहिप, पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री कैलाश सिंहल, प्रांत संगठन मंत्री श्री रामकृष्ण एवं बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री सुरेश भाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अमृतसर के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
बहुभाषी संवाद समिति “हिन्दुस्थान समाचार” की दैनंदिनी लोकार्पित
आज की पत्रकारिता कल का इतिहास
-बालमुकुंद, संगठन मंत्री, अ.भा. इतिहास संकलन योजना
गत 4 मार्च को नई दिल्ली में बहुभाषी संवाद समिति हिन्दुस्थान समाचार की दैनंदिनी का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधनी के निदेशक डा. विनय सहस्रबुद्धे थे, जबकि मुख्य वक्ता थे अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बालमुकुंद।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बालमुकुंद ने कहा कि आज की पत्रकारिता कल का इतिहास है। बिना पत्र-पत्रिकाओं के सहयोग के कोई भी शोध पूरा नहीं किया जा सकता। इसलिए आज ज्ञान के क्षेत्र में भी पत्रकारिता को विशेष महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली और समृद्ध रहा है। डा. विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि पत्रकारिता का स्वरूप बदल रहा है। बदलते स्वरूप में समाचार माध्यम पाठकों की मांग के अनुरूप सामग्री देने का प्रयास कर रहे हैं। यानी उनकी मांग को पूरा करने के भरसक प्रयास हो रहे हैं। फिर भी कहीं-कहीं कमी दिखाई देती है। इस कमी को पूरा करने का काम “हिन्दुस्थान समाचार” बहुभाषी संवाद समिति पूरी लगन और निष्ठा के साथ कर रही है। इसी क्रम में भारतीय कालगणना पर आधारित दैनंदिनी का प्रकाशन हिन्दुस्थान समाचार ने किया है।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दुस्थान समाचार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिरुद्ध शर्मा ने किया व स्वागत भाषण हिन्दुस्थान समाचार के अध्यक्ष डा. नंद किशोर त्रिखा ने दिया। आभार ज्ञापन दिल्ली प्रवर समिति के अध्यक्ष श्री दीनदयाल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दुस्थान समाचार के राष्ट्रीय संरक्षक एवं रा.स्व.संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री श्रीकान्त जोशी, सह संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण भाला, डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, डा. के.सी. गोयल, श्री महेश चड्ढा, श्री मिलिंद ओक सहित कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। द प्रतिनिधि
अमरनाथ यात्रा में कटौती के विरुद्ध
गृहमंत्री को ज्ञापन
विश्व हिन्दू परिषद् ने हाल ही में घोषित अमरनाथ यात्रा की अवधि में कटौती से क्षुब्ध होकर गत दिनों देश के गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा। विहिप, दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता व महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में मांग की गई है कि बाबा बर्फानी के दर्शनार्थियों की निरन्तर बढ़ रही संख्या को देखते हुए यात्रा अवधि में कटौती से यात्रियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अत: वर्ष 2012 की यात्रा को कम से कम दो माह अवश्य किया जाए।
ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए विहिप, दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि परिषद अनेक वर्षों से यह मांग करती आ रही है कि यात्रा की अवधि को बढ़ाया जाए, जबकि सरकार और श्राइन बोर्ड उल्टे इसकी अवधि निरन्तर कम कर रहे हैं, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं मानी जा सकती है। निरन्तर अवधि कम किये जाने से न सिर्फ यात्रियों को असुविधा होगी, बल्कि कम समय में अधिक यात्रियों के जाने से दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलेगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि यात्रा अवधि को कम से कम पूर्ववत दो मास अवश्य रखा जाए तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यापक बन्दोबस्त किए जाएं। ज्ञापन की एक प्रति श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री एन.एन. वोरा को भी भेजी गयी है। द प्रतिनिधि
चाणक्य नीति का मंचन
संस्कार भारती, दिल्ली के तत्वावधान में गत दिनों दिल्ली के एल.टी.जी. सभागार में श्री विमल लाठ द्वारा लिखित नाटक “साकार होता सपना” का मंचन किया गया। चाणक्य नीति पर आधारित इस नाटक की कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों ने हृदय से सराहना की।
नाटक में दिखाया गया कि किस तरह सैल्यूकस ने अपनी बेटी हेलेन को चंद्रगुप्त की पत्नी बनाकर छल से विश्व विजेता बनने का सपना संजोया और चाणक्य ने किस प्रकार योजना पूर्वक उसके मनसूबों पर पानी फेरकर उसके षड्यंत्रों को नाकामयाब कर दिया। नाटक का निर्देशन श्री रोहित त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने नाटक की प्रशंसा की।
इस अवसर पर संस्कार भारती, दिल्ली के अध्यक्ष श्री दीनदयाल शर्मा के साथ-साथ दिल्ली के अनेक प्रतिष्ठित गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
मन्दिर में रक्तदान शिविर
गत 6 मार्च को दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालां देवी मन्दिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। शिविर का उद्घाटन करते हुए मंदिर समिति के सचिव श्री रमेश गुप्त “अनिल” ने कहा कि रक्त देने से अनेक लोगों का जीवन बचता है। यह बहुत बड़ा दान है। उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रेम कपूर की स्मृति में रक्तदान शिविर विगत अनेक वर्षों से यहां लगाया जा रहा है। द प्रतिनिधि
विकलांगों को कृत्रिम अंग मिले
सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद ने गत दिनों असम के डिब्रूगढ़ में 17 विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए। कृत्रिम अंग वितरण के लिए लगाए गए शिविर में परिषद के सदस्यों सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित गण्यमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। जिन विकलांगों को कृत्रिम अंग मिले उन्होंने संस्था को हृदय से धन्यवाद दिया। द प्रतिनिधि
“ह्यूमन राइट डिफेन्स इंडिया” द्वारा दिल्ली में प्रवासी भारतीय मानवाधिकार विमर्श
बढ़ रही हैं प्रवासी भारतीयों के मानवाधिकार हनन की घटनाएं
-श्री श्री रविशंकर, संस्थापक, आर्ट ऑफ लिविंग
“विश्व के बहुत से देशों में भारतीयों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। उनकी आवाज को प्रखर तरीके से उठाए जाने की जरूरत है। उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोई संस्था या सुरक्षा प्रणाली नहीं है। भारतीय मानवाधिकार संस्थान ने इस संबंध में पहल कर बहुत अच्छा काम किया है। यह मानवता का कार्य है। इस कार्य को मेरा समर्थन और सहयोग मिलेगा”। उक्त बातें प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने गत दिनों भारतीय मानवाधिकार संस्थान द्वारा प्रवासी भारतीयों के मानवाधिकारों के संबंध में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित हिंदी भवन में हुआ।
श्री श्री रविशंकर ने इस बात पर जोर देकर कहा कि यह समाज और शासन दोनों की जिम्मेदारी है कि संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि विदेशों में प्रवासी भारतीयों के अधिकारों के हनन की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने मलेशिया में हिन्दू मंदिरों के तोड़े जाने का भी उल्लेख किया। श्री श्री रवि शंकर ने जोर देकर कहा कि मानवाधिकारों के साथ-साथ मानव मूल्यों का भी ध्यान रखना होगा।
सम्मेलन में भारतीय मूल के लोगों के श्रीलंका, मलेशिया, बंगलादेश में हो रहे मानवाधिकारों के हनन के संबंध में विशेष रूप से सत्र आयोजित किए गए। सम्मेलन में विदेशों से प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता- डा. रिचर्ड बेंकिन, हिंदराफ के अध्यक्ष श्री वायथा मूर्ति और मलेशिया के श्री दातुक विथिलिंगम ने भाग लिया। यहां मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. रिचर्ड बेंकिन, श्री वायथा मूर्ति, श्री राम सिंह सोढ़ा एवं डेरा धुनी बाबा के स्वामी श्री रमेश लाल को सम्मानित भी किया गया। डा. रिचर्ड बेंकिन ने अपने उद्बोधन में बंगलादेश में हिन्दुओं की घटती संख्या पर चिंता जताई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सस्था के अध्यक्ष श्री एम. एन कृष्णामनी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के मानवाधिकारों का हनन एक संवेदनशील मुद्दा है। मलेशिया और श्रीलंका जैसे देशों में भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। इनके संबंध में अंतरराष्ट्रीय मंचों से जो आवाज उठनी चाहिए थी, वह नहीं उठाई गई।
भारतीय मानवा- धिकार संस्थान के महासचिव श्री राजेश गोगना ने पाकिस्तान से आए सैकड़ों हिन्दू परिवारों के संबंध में भारतीय मानवाधिकार संस्थान द्वारा किए गए कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय मानवाधिकार संस्थान प्रवासी भारतीयों के अधिकारों की सशक्त आवाज बनकर उभरा है।
सम्मेलन का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल अग्रवाल ने किया। उन्होंने सम्मेलन के विभिन्न सत्रों और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के क्रम में अगले वर्ष 5-6 जनवरी, 2013 को प्रवासी भारतीयों के मानवाधिकारों के संबंध में तीसरा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में मलेशिया हिंदू संगम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दातुक विथिलिंगम, मॉरीशस की संस्था ग्लोबल आर्गनाइजेशन आफ पीपुल आफ इंडियन ओरिजिन के अध्यक्ष श्री महेंद्र उच्चाना, नेपाल के संसद सदस्य श्री विमल केडिया तथा मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रसन्ना चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। इनके अलावा प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरी शंकर गुप्ता एवं ग्लोब कैपिटल के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल का विशिष्ट अतिथि के रूप में आगमन हुआ। द प्रतिनिधि
रांची में युवा चेतना शिविर
राष्ट्र कार्य में जुटें युवा
-राममाधव, सदस्य, अ.भा.कार्यकारी मंडल, रा.स्व.संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री राममाधव ने कहा कि देश कई विपरीत संकटों से गुजर रहा है। ऐसे में युवाओं का दायित्व बनता है कि वे राष्ट्रहित के कार्य में जुट जाएं। वे गत दिनों रांची में संघ के झारखंड प्रांत के युवा चेतना शिविर में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। शिविर 2-4 मार्च को रांची के महिलौंग स्थित महादेवी बिरला परिसर में सम्पन्न हुआ। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर के छात्रों के अलावा अभियांत्रिकी और चिकित्साशास्त्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के उद्घाटन सत्र में प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख श्री दिलीप कुमार ने शिविर के विद्यार्थियों का स्वागत किया। सह प्रांत कार्यवाह श्री राकेश लाल ने अतिथियों का परिचय कराया। शिविर में देश, समाज आदि से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। युवाओं को विज्ञान भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे का भी मार्गदर्शन मिला। शिविर में धर्म जागरण के अखिल भारतीय प्रमुख श्री मुकुंदराव, क्षेत्र प्रचारक श्री स्वांत रंजन, क्षेत्र संघचालक श्री सिद्धिनाथ सिंह, क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख श्री उमा शंकर शर्मा, क्षेत्र शारीरिक प्रमुख श्री अरुण कुमार, प्रांत संघचालक श्री जगन्नाथ शाही, प्रांत कार्यवाह श्री नवल किशोर, प्रांत प्रचारक श्री मिथिलेश नारायण, रांची के विभाग संघचालक श्री ज्ञान प्रकाश जालान सहित संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित हुए। द मंगल पाण्डेय
टिप्पणियाँ