हिन्दू छात्राओं को धोखे से खिलाया गोमांस
|
कवरपेज
बंगलादेश में
हिन्दू संगठनों में तीखा आक्रोश
षड्यंत्रकारियों को कड़ी सजा देने की मांग, प्रदर्शन–धरने
सिल्हट (बंगलादेश) में हिन्दू छात्राओं को मजहबी कट्टरवादियों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक गोमांस खिलाने को लेकर पूरे बंगलादेश में कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय शिक्षा संस्थान सिल्हट गवर्नमेंट अग्रगामी गर्ल्स हाई स्कूल ने 23 दिसम्बर, 2011 को विद्यालय की 108वीं जयन्ती के मौके पर कार्यक्रम और दावत आयोजित की। इसके लिए मौजूदा सहित पूर्व छात्राओं, जिनमें बड़ी संख्या में हिन्दू छात्राएं भी थीं, से आयोजन के लिए चंदा वसूला गया। हिन्दू छात्राओं से कहा गया कि इस मौके पर भोजन में उन्हें गोमांस नहीं दिया जाएगा, उनके खाने की व्यवस्था अलग की जाएगी। लेकिन हिन्दू छात्राओं को आश्चर्य तब हुआ जब उन्हें संस्थान की मुस्लिम छात्राओं के साथ ही भोजन करने को कहा गया। मुस्लिम छात्राओं को गोमांस परोसा जाना था, पर कहा गया हिन्दू छात्राओं के खाने में गोमांस नहीं होगा। लेकिन बड़े गुपचुप तरीके से, संभवत: पूर्व नियोजित चाल के तहत, हिन्दू छात्राओं को भी गोमांस ही परोसा गया, जिसका खुलासा भोजन के बाद जाकर हुआ। हिन्दू छात्राओं ने गुस्से में भरकर आयोजकों से शिकायत की, पर उनकी तरफ से टालमटोल कर दी गई। इस कार्यक्रम की आयोजन समिति की अध्यक्ष थीं डा. शायला खातून और सचिव थीं नजमा बेगम। शायला खातून बंगलादेश के वित्तमंत्री अब्दुल मुहिम की बीवी हैं।
यह मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है। तमाम हिन्दू संगठनों ने दोषियों को अविलम्ब दण्डित करने की मांग की है। हिन्दू-बौद्ध-ईसाई एक्य परिषद् और बंगलादेश पूजा उद्यापन परिषद् की सिल्हट शाखाओं ने प्रचण्ड विरोध प्रदर्शन किया, जुलूस निकले, मानव श्रृंखलाएं बनाईं। हिन्दू नेताओं का कहना है कि उक्त संस्थान ने ऐसी घिनौनी हरकत से हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को आहत करने का प्रयास किया है। बंगलादेश में अल्पसंख्यक मानवाधिकार समिति ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बासूदेब पाल
टिप्पणियाँ