विविध
|
विविध
'बाल कला संगम' की तैयारियां तेज
आगामी 29-31 दिसंबर को संस्कार भारती, पूर्वोत्तर के तत्वावधान में गुवाहाटी में होने वाले 'बाल कला संगम' की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। संगम की तैयारी के लिए संस्कार भारती ने पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के 62 जिलों में सम्पर्क किया। लाखों बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के जरिए चुने हुए बच्चे ही 'बाल कला संगम' में हिस्सा लेंगे।
संगम में बाल कलाकारों द्वारा 1100 मीटर लंबा चित्रशिल्प, स्थापित कलाकारों द्वारा 100 मीटर लंबा चित्रशिल्प, 1100 बाल कलाकारों द्वारा समूह में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम्, परम्परागत वाद्ययंत्रों की 111 बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, विभिन्न भाषाओं में कविता गायन एवं नाटक, लोक गीत तथा शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य तथा शास्त्रीय नृत्य आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगे।
संस्कार भारती ने इस भव्य आयोजन के लिए देशवासियों से आर्थिक सहयोग की अपील की है। सहयोग राशि एच.डी.एफ.सी. बैंक की कोलकाता स्थित अलीपीपुर शाखा के खाता संख्या– 00401000151628 में 15 दिसंबर से पहले सीधे जमा कराई जा सकती है। रसीद प्राप्ति के लिए अपना पूरा विवरण संस्कार भारती, पूर्वोत्तर के गुवाहाटी स्थित कार्यालय– 202/ बी, तृतीय तल, डायमंड हाउस, वी.आई.पी. रोड, सिक्स माइल, गुवाहाटी असम– 781022 पर भेजें या ईमेल करें। ईमेल है– spoorvottar@gmail.com
नागपुर में विकलांगता क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं की चिंतन बैठक
राष्ट्रीय सेवा भारती एवं सक्षम का संयुक्त आयोजन
व्यक्ति को पूर्णता प्रदान करता है समाज
–भैयाजी जोशी
सरकार्यवाह, रा.स्व.संघ
'समाज में पूर्ण कोई नहीं है, सभी अपूर्ण हैं। समाज व्यक्ति को पूर्णता प्रदान करता है। भारत की जीवनशैली सहकारिता के आधार पर चलती है। यह एक आंदोलन नहीं, अपितु जीवनमूल्य है। समाज पुरुष है और प्रत्येक व्यक्ति उसका अवयव। परिपूर्ण शत-प्रतिशत को कहते हैं, अपूर्ण को नहीं। एक अवयव का महत्व नहीं होता, परन्तु एक की अपूर्णता शरीर को कमी का आभास कराती है। शरीर का प्रत्येक अवयव ठीक होना चाहिए। हम समाज के अभाव को अपना अभाव मानें'। उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री सुरेशराव उपाख्य भैयाजी जोशी ने सक्षम एवं राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में विशेष सेवा क्षेत्र (विकलांगता) में कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं की दो दिवसीय चिंतन बैठक में व्यक्त किए। बैठक 19-20 नवंबर को नागपुर में संपन्न हुई। इसमें देशभर के विभिन्न प्रान्तों की 29 संस्थाओं के 78 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
श्री भैयाजी ने आगे कहा कि समाज में सभी का मूल्य समान होता है, इसे स्थापित करने की आवश्यकता है। हम इस कल्पना से कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं। अपने को सक्षम एवं विकलांगों को अक्षम मानने वाला कार्य नहीं कर सकता। श्री भैयाजी ने सुझाव दिया कि बैठक में कार्यकर्ताओं के जरिए सामने आए प्रेरणादाई प्रसंगों की पुस्तिका बने, ताकि अन्यों को इनसे प्रेरणा प्राप्त हो सके।
बैठक के उदघाटन सत्र में प्रस्तावना रखते हुए सक्षम के अ.भा. संगठन मंत्री डा. कमलेश कुमार ने कहा कि यहां उपस्थित सभी संस्थाओं का अपना स्वतंत्र संविधान है, कार्य पद्धति है, निर्णय की प्रक्रिया है। हम अपनी प्रेरणा एवं कल्पना के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वायत्त रूप से कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में समस्याओं की विशालता इतनी ज्यादा है कि कोई एक संगठन इसका निराकरण नहीं कर सकता, इसके लिए अनेक संगठनों की आवश्यकता है। इस अवसर पर सक्षम के अध्यक्ष डा. मिलिंद कसबेकर, महामंत्री श्री श्रीराम अग्रवाल, संरक्षक एवं भारतीय कुष्ठ निवारक संघ के प्रमुख श्री दामोदर बापट, उपाध्यक्ष श्री अविनाश संगवई, राष्ट्रीय सेवा भारती के अ.भा. संयोजक श्री सुन्दर लक्ष्मण, अध्यक्ष श्री. सूर्य प्रकाश टोंक एवं उपाध्यक्ष डा. नरेन्द्र देसाई भी उपस्थित थे।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए रा.स्व.संघ के अ.भा. सह-सेवा प्रमुख श्री सुहासराव हिरेमठ ने कहा कि आपके एकत्रीकरण में कुंभ जैसी पवित्रता है, आपके प्रेरणादायी निवेदन से आत्महत्या को तैयार व्यक्ति में भी जीवन के प्रति उत्साह पैदा हो जाएगा। इस प्रकार के कार्य से प्रेरणा मिलती है। संतुष्टता कार्य में बाधक होती है। हमें कार्य के विविध आयामों को बढ़ाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति सेवा से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने सेवा कार्यों के माध्यम से तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति करते हुए उन्हें स्वाभिमानी एवं पुरुषार्थी बनाने का कार्य करना है। श्री हिरेमठ ने कहा कि सेवा द्वारा समाज में परिवर्तन, अपनेपन का भाव निर्माण करना एवं सेवित में सेवा-भाव जागृत करना हमारे कार्य का लक्ष्य है। इसे प्राप्त करने के लिए हमें हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। n प्रतिनिधि
'साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक' पर संगोष्ठी
हिन्दुओं को प्रताड़ित करने का षड्यंत्र
–चम्पत राय संयुक्त महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद
'सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गठित असंवैधानिक संस्था राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा तैयार किया गया 'साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक' पूरे देश के हिन्दुओं को प्रताड़ित, अपमानित एवं बलपूर्वक दंडित करने के षड्यंत्र का प्रतिफल है।' उक्त विचार विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री श्री चंपत राय ने गत 25 नवंबर को इलाहाबाद में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री राय ने आगे कहा कि इस अधिनियम के प्रारूप को इस प्रकार तैयार किया गया है कि देश में कहीं भी साम्प्रदायिक दंगा होने पर बिना किसी जांच पड़ताल के बहुसंख्यक हिन्दू समाज को ही दोषी ठहराकर दंडित किया जाएगा। अत: पूरे देश, विशेष रूप से बहुसंख्यक हिन्दू समाज को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की साम्प्रदायिक मनोवृत्ति का पर्दाफाश करते हुए एकजुट होकर इस काले कानून का विरोध करना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अशोक मेहता ने पूरे विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि यह विधेयक धर्म के आधार पर देश को बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक में विभाजित करके भारतीय संविधान का खुलेआम उल्लंघन करता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध स्तम्भकार श्री धाराराम यादव ने की। संगोष्ठी का संचालन श्री शान्तनु ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया श्री आशीष गुप्त ने। n प्रतिनिधि
विकास भारती की ग्रामसभा महापंचायत में गूंजे नारे
'न लोकसभा, न विधानसभा, सबसे ऊंची ग्रामसभा'
रांची (झारखंड) में दो दिन तक गांवों के विकास पर खूब मंथन हुआ। 'न लोकसभा, न विधानसभा, सबसे ऊंची ग्रामसभा' के उद्घोष के साथ विकास भारती की दो दिवसीय (26-27 नवंबर) राज्यस्तरीय ग्रामसभा महापंचायत संपन्न हुई। इसमें राज्य के कोने-कोने से आए ग्राम प्रतिनिधियों ने झारखंड के नवनिर्माण का संकल्प लिया।
महापंचायत का उद्घाटन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि गांव को सिर्फ उपभोग नहीं, उत्पादक केंद्र बनना होगा। गांवों की पारंपरिक व्यवस्था को कायम रखते हुए हमें प्रशासनिक व्यवस्था बनानी होगी।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह भूरिया ने कहा कि यदि देश के 32 हजार गांवों के लोग साथ मिलकर चलें तो देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता। n मंगल पांडे
भारतीय किसान संघ का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
किसान विरोधी नीतियों से रोष
भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में गत 25 नवंबर को देश के कोने-कोने से आए हजारों किसानों ने केन्द्र सरकार की कृषि एवं किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन में किसानों ने सरकार को फटकारते हुए अपनी मांगों को रखा।
किसान संघ के महामंत्री श्री प्रभाकर केलकर ने देश में किसानों की दुर्दशा व्यक्त करते हुए कहा कि धान उत्पादक किसान धान की खेती बन्द करके लाखों हेक्टेयर भूमि को परती छोड़ चुका है। कहीं किसान आत्महत्या कर रहा है तो कहीं खेती छोड़कर नौजवान किसान मजदूरी करने के लिए गांव एवं देश को छोड़ रहा है। यह परिस्थिति किसी भी समाज और सरकार के लिए शुभ लक्षण नहीं है। विरोध प्रदर्शन में किसानों ने सरकार के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं। किसानों ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे। n प्रतिनिधि
लक्ष्मीबाई जयंती पर
अभाविप का आयोजन
गत दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कवर्धा (छत्तीसगढ़) की छात्रा इकाई द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा दिए गए उद्बोधनों एवं विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती अमिषा चन्द्रवंशी ने कहा कि देश को यदि मजबूत बनाना है तो नारी शक्ति को आगे आना ही पड़ेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही देशभक्तों की जयंती के माध्यम से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना जगृत करने का कार्य कर रही है। n प्रतिनिधि
दादरा नगर हवेली में सम्पन्न हुई
एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता
वनवासी कल्याण आश्रम, दादरा नगर हवेली के तत्वावधान में गत 27 नवंबर को सेलवास में 'एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता' सम्पन्न हुई। इसमें दादरा नगर हवेली के रांधा, किलवनी, खानवेल, आंबोली, मांदोनी, दुधनी आदि स्थानों के सैकड़ों वनवासी बालकों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित होती है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ झवेरी फ्लेक्सो इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक श्री रधू नायर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यहां 100, 200, 400 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिताओं में विजयी स्थान प्राप्त करने वालों को अंत में सम्मानित भी किया गया। n प्रतिनिधि
श्रद्धाञ्जलि
वामेश्वर प्रसाद सिंह दिवंगत
रा.स्व.संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रज्ञा प्रवाह (चित्ति) के दक्षिण बिहार प्रांत अध्यक्ष श्री वामेश्वर प्रसाद सिंह नहीं रहे। उन्होंने गत 19 नवंबर को अंतिम श्वास ली। वे 76 वर्ष के थे।
वाराणसी के प्रसिद्ध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री वामेश्वर ने सरकारी नौकरी की तथा बिहार सरकार के पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए। वे संघ से बचपन में ही जुड़ गए थे और विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वे गया विभाग कार्यवाह तथा सह प्रांत कार्यवाह भी रहे। गया विभाग माओवादियों का गढ़ माना जाता है। उनके मृदुभाषी व्यवहार एवं सघन सम्पर्क के चलते अनेक माओवादी मुख्यधारा में आए। श्री वामेश्वर को पाञ्चजन्य परिवार की भावपूर्ण श्रद्धाञ्जलि। n प्रतिनिधि
डा. तारादत्त 'निर्विरोध' एवं
ओम पुरोहित 'कागद' सम्मानित
श्री छोटीखाटू हिन्दी पुस्तकालय, राजस्थान द्वारा गत दिनों डा. तारादत्त निर्विरोध को पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान एवं श्री ओम पुरोहित 'कागद' को कन्हैयालाल सेठिया मायड़ भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद श्री ललित किशोर चतुर्वेदी ने कहा कि साहित्यकारों एवं मीडिया पर बहुत बड़ा दायित्व है कि वे समाज को सही दिशा दिखाएं। इस अवसर पर श्री जुगलकिशोर जैथलिया, स्वामी संवित सोमगिरि सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। n प्रतिनिधि
महंगाई और भ्रष्टाचार के
विरुद्ध विरोध प्रदर्शन
अ.भा. ग्राहक पंचायत की दिल्ली इकाई द्वारा गत दिनों जंतर-मंतर पर महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री सोमनाथ खेड़कर सहित ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए महंगाई को कम करने एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की। n प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ