|
दिल्ली में भाऊराव देवरस समुदाय भवन का शिलान्यास
प्रतिनिधि
इयह आश्चर्य है कि पिछले 64 साल में हिन्दुस्थान में किसी भवन, सड़क या परियोजना का नामकरण करने के लिए एक ही परिवार के 5 लोगों के अलावा और कोवर्् नाम मिला ही नहीं। पहले तो सरकारी स्तर पर सरदार पटेल की जयन्ती भी नहीं मनावर्् जाती थी।इ यह कहना था वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी का। श्री आडवाणी गत 28 अगस्त को नवर्् दिल्ली स्थित सुभाष नगर में श्री भाऊराव देवरस समुदाय भवन के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि स्व. भाऊराव देवरस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक श्रेष्ठ प्रचारक थे। उन्होंने उ.प्र. में संघ कार्य को बढ़ाया और अनेक श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को गढ़ा। पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्री नाना जी देशमुख, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे लोगों को उन्होंने राष्ट्र निर्माण में लगाया। ऐसे श्रेष्ठ प्रचारक के नाम पर किसी भवन का नामकरण करना सुखद लगता है। श्री आडवाणी ने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाज के लिए आदर्श बनें। जनता की सेवा करना हमारा ध्येय होना चाहिए। विकास कार्य करें, पर भ्रष्टाचार से दूर रहें। मुख्य अतिथि एवं संघ के प्रान्त संघचालक श्री रमेश प्रकाश ने कहा कि भाऊराव जी देव-दुर्लभ कार्यकर्ता और नींव के पत्थर थे। उल्लेखीय है कि दिल्ली नगर निगम ने सुभाष नगर ब्लाक-4,6 व 7 के मदर डेयरी के पास तीन मंजिले अंडर ग्राउण्ड पार्किंग और उसके ऊपर चार मंजिले भाऊराव देवरस समुदाय भवन के निर्माण का निर्णय लिया है। व्समें लगभग 31 करोड़ रुपए खर्च होंगे और 18 महीने में बनाने का लक्ष्य रखा है।
सभा को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा और स्थानीय विधायक श्री हरशरण सिंह बल्ली ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता स्थानीय पार्षद और दिल्ली नगर निगम में नेता सदन श्री सुभाष आर्य ने की। व्न्हीं के प्रयास से यह समुदाय भवन और पार्किंग बन रही है।
टिप्पणियाँ