|
कल्याण आश्रम के सेवा कार्यों का उल्लेख
प्रतिनिधि
वनवासी विकास समिति, बिलासपुर के तत्वावधान में गत दिनों वनवासी क्षेत्रों में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वांचल क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री अतुल जोग, विशिष्ट अतिथि डा. संतोष गेमनानी तथा अध्यक्षता कर रहे श्री हीरामणि शुक्ल ने भारतमाता, संत गुरु घासीदास तथा शहीद वीरनारायण सिंह के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात् श्री अतुल जोग ने अपने संबोधन में कहा कि देश के उत्तर पूर्व राज्यों की जनजातियों को उनकी मूल संस्कृति से जोड़ने, उनमें सामाजिक समरसता, प्रेम और बंधुत्व के माध्यम से भारतभूमि के प्रति समर्पण बनाए रखने के प्रयास में अनेक कार्यकर्ताओं को बलिदान देना पड़ा है। उन्होंने कम्प्यूटर पर व्पावर प्वाइंटव् के जरिए पूर्वांचल में प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रभाव, पूर्वांचल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक तथा वहां के संकट एवं उनके समाधान के लिए चल रहे प्रयत्नों की जानकारी भी दी।
टिप्पणियाँ