|
वनवासी सशक्तिकरण केन्द्र का भूमि पूजन
समाज स्वावलंबी बनेगा तो राष्ट्र स्वावलंबी होगा
-भैयाजी जोशी, सरकार्यवाह, रा.स्व.संघ
प्रतिनिधि
'व्यक्ति स्वावलंबी बनेगा तो समाज स्वावलंबी बनेगा और समाज स्वावलंबी बनेगा तो राष्ट्र स्वावलंबी होगा।' उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री सुरेशराव उपाख्य भैयाजी जोशी ने गत दिनों झाबुआ (म.प्र.) में वनवासी सशक्तिकरण केन्द्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह जमीन हाड़ा समाज द्वारा दान स्वरूप दी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाड़ा समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री मांग लाल हाड़ा ने की। केन्द्र की जानकारी देते हुए सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री विनोद बिड़ला ने बताया कि इस केन्द्र में तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा। साथ ही यहां कृषि अनुसंधान केन्द्र का कार्य करने के अलावा गो संवर्धन एवं पंचगव्य से निर्मित औषधियों का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में मालवा प्रांत के संघचालक श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना एवं भैयाजी दाणी सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ